दिनाँक 5/09/2024 को शाम में दिल्ली से हवाई मार्ग से गोरखपुर और फिर सड़क मार्ग से, चौतरवा, इंग्लिशिया और लौरिया आएंगे जहां लोगों से मिलन जुलन कर उनकी समस्या सुनेंगे। फिर सिसवा प्रदीप तिवारी जी के माता जी के श्राद्ध कर्म भी भाग लेंगे।
फिर नरकटियागंज के चेंगौना और ताढ़हरवा आदि क्षेत्रों का दौरा कर अपने मातृभूमि बड़गो जायेंगे।
दिनाँक 6/9/2024 को सुबह में अपने आवास पर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और उसका समाधान करेंगे। फिर नरकटियागंज प्रखंड के करीब आधा दर्जन पंचायतों का दौरा करेंगे जहां लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे।
दिनाँक 07/9/2024 को थरुहट आदि क्षेत्रों का दौरा करेंगे जहां लोगों से मिलन जुलन कार्यक्रम करेंगे।
दिनांक 08/9 को वाल्मीकिनगर लोकसभा के बगहा विधानसभा के दर्जनों मुस्लिम और दलित बस्तियों का दौरा कर लोगों से जनसंपर्क करेगे।
दिनांक 8/09 को बगहा अनुमंडल पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिलकर लोगों की समस्याओं से अवगत कराएंगे और उनकी समाधान करेंगे।
दिनांक 09/09 को नरकटियागंज विधानसभा के नगर क्षेत्रों के समीप करीब एक दर्जन गांवों और दौरा कर लोगों से मिलन जुलन कार्यक्रम करेंगे और अपने बाबु धाम ट्रस्ट द्वारा आयोजित “युवा जोश और उनके सपने” कार्यक्रम के तहत ट्रस्ट ऑफिस नरकटियागंज में युवाओं संवाद स्थापित करेंगे।
दिनांक 10/09को बगहा विधानसभा के दर्जनों गांवों और शहरी क्षेत्रों में दौरा कर लोगों की समस्या सुनेंगे और दोपहर 1बजे आरओबी बगहा के निर्माण स्थिति से अवगत होंगे और अधिकारियों से मिलेंगे।
————–
यादव और कुशवाहा को तेजस्वी ने दिलवाई खास शपथ
दिनांक 11/9को रामनगर और नरकटियागंज विधान सभा के देवराज बाहुल्य क्षेत्र और फिर पत्तीलार आदि क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से मिलन जुलन कार्यक्रम करेंगे फिर शाम को किसानों के साथ बैठक करेंगे और खाद, बीज की निर्बाध आपूर्ति आदि पर चर्चा करेंगे।
दिनांक 12/09 को लॉरिया, चौतरवा, धनहा आदि क्षेत्रों का दौरा कर लोगोंसे मिलन जुलन कार्यक्रम करेंगे। फिर दिल्ली को वापस लौट जायेंगे।
हरियाणा भाजपा में भगदड़, रुक नहीं रहे इस्तीफे