भारत सरकार के पूर्व नौकरशाह तथा बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक एपी पाठक अपने मातृभूमि चंपारण के दौरे पर हैं, जहां वो वाल्मीकिनगर लोकसभा अंतर्गत नरकटियागंज विधानसभा में सघन जनसंपर्क अभियान पर है।
इस कड़ी में वो दिनांक 17 से 19 जून तक नरकटियागंज विधानसभा के शेरहवा पंचायत, पिपरा, मटियरिया, बैरिया, कटघरवा, नौतनवा, विक्रमपुर और थारू बहुल क्षेत्रों के दर्जनों गांवों का दौरा कर सघन जनसंपर्क किया और लोगों की समस्या सुनते हुए उसका समाधान करने की कोशिश की।
इस जनसंपर्क में युवाओं की एपी पाठक के प्रति स्वीकारोक्ति और प्रेम काफी बढ़चढ़कर था। शिक्षा ,रोजगार और किसान कल्याण की बात और उसका विजन नरकटियागंज के प्रति बेहतर कैसे हो,उसको एपी पाठक ने अपने दौरे में जनता के बीच कई जगहों पर रखा।
आपको बताते चले कि एपी पाठक पिछले एक दशकों से अधिक समय से अपने बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से चंपारण के कई विधानसभाओं,साथ ही नरकटियागंज विधानसभा में गरीब कल्याण, शिक्षा,रोजगार और सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर के बेहतरी के लिए लगातार काम किए।
निःशुल्क शिक्षण संस्थान, सैकड़ों नरकटियागंज वासियों को एआईआईएमएस और अन्य बेहतर अस्पतालों में इलाज, सैकड़ों युवाओं को एडमिशन और काउंसलिंग आदि में एपी पाठक ने नरकटियागंज वासियों के लिए काफी काम किया।
——–
पेपरलीक : राहुल ने नाम लिये बिना RSS पर लगाया गंभीर आरोप
एपी पाठक से जब संवाददाताओं ने बात की तो उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा सबसे बड़ा धर्म है और उन्होंने लोगों की सेवा के लिए ही बाबु धाम ट्रस्ट की स्थापना की है। और इसी सेवा को और वृहद और बेहतर करने के लिए एपी पाठक नरकटियागंज की जनता के दरबार में जा रहे और उनका मार्गदर्शन व आशीर्वाद प्राप्त कर रहे।