एपी पाठक ने नरकटियागंज में चलाया जनसंपर्क अभियान

 

भारत सरकार के पुर्व नौकरशाह तथा बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक एपी पाठक अपने मातृभूमि चंपारण के दौरे पर है जहां वो वाल्मीकिनगर लोकसभा अंतर्गत नरकटियागंज विधानसभा में सघन जनसंपर्क अभियान पर है।

 

इस कड़ी में वो आधा दर्जन पंचायतों और दर्जनों गांवों में लोगों से मिलन जुलन कार्यक्रम किए और यह अनवरत होता रहेगा। इसी कड़ी में दिनांक 05/09 और 06/09 को नरकटियागंज प्रखंड के भसुरारी, तरहरवा, नरकटियागंज नगर क्षेत्र, जयमंगलापुर और नरकटियागंज से सटे करीब आधा दर्जन गांवों में जनसंपर्क किए और लोगों ,किसानों की समस्या सुन उनका समाधान करने की कोशिश किए।

 

साथ ही अपने बाबु धाम ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक विकास और लोक कल्याणकारी कार्यों की समीक्षा किए। आपको बताते चले कि एपी पाठक पिछले एक दशकों से अधिक समय से अपने बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से गरीब कन्याओं की सामुहिक शादी ,गरीबों,दलितों की सेवा, सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत हजारों लोगों को पेंशन स्कीम का लाभ दिलवाना,युवाओं को शिक्षा और रोजगार में मदद दिलवाना,किसानों को खाद और बीज हेतु अनवरत प्रयास करना,लाखों लोगों को कंबल और अनाज का वितरण, विकलांगता प्रमाण पत्र दिलवाना,थरुहट के क्षेत्रों में विकास, सड़क , आरओबी और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर का चंपारण में विकास,अस्पतालों में विटामिन k का इंजेक्शन दिलवाना, बाबु धाम ट्रस्ट निःशुल्क शिक्षण संस्थान द्वारा गरीब बच्चों की निःशुल्क शिक्षा आदि शामिल है। एपी पाठक जी कई सामाजिक आयोजन में लोगों को आर्थिक और सामाजिक मदद करते रहें है।

 

उनसे जब संवाददाताओं ने बात किया तो उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा सबसे बड़ा धर्म है और उन्होंने लोगों की सेवा के लिए ही बाबु धाम ट्रस्ट की स्थापना किया। उसी सेवा ,समर्पण और प्रेम भाव के अंतर्गत गरीबों, जरूरतमंदों की सेवा करते आ रहे है । इस सामाजिक नेक कार्यों में एपी पाठक का जब कारवां चलता रहता है तो नेक दिल लोग खुद ब खुद उसमें जुड़ते जाते है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464