मीडिया परिषद के सम्मान से मंत्री करेंगे एपी पाठक को सम्मानित
बेतिया- स्वतंत्र मीडिया परिषद के बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि चम्पारण के बेटा अजय प्रकाश पाठक समाजसेवा के लिये होगे सम्मानित। करोना जैसे महामारी में अपने जान पर खेल कर जो गरीब बेसहारा लचार लोगों तक मदद् पहूचाए है वह बहुत सराहनीय और नेक कार्य है।
सर्वविदित है कि कोरोना काल में एपी पाठक ने लाखों जरूरतमंदों तक ज़रूरी सामान,अनाज और पक्का पकाया भोजन अपने बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से वितरित किया।
चार अप्रैल को बेत्तिया में स्वतंत्र मिडिया परिषद के एक कार्यक्रम में समाजसेवा के लिये उत्कृष्ट कार्य करने वाले एपी पाठक को बिहार सरकार के मंत्री जनक राम सम्मानित करेंगें।
सर्वविदित हैं कि चंपारण का लाल एपी पाठक पिछले एक दशकों से अधिक समय से अपने बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से जरूरतमंदों की सेवा करते आ रहे है।
इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री जनक राम,विधायक बिनय बिहारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण, जिला परिषद अध्यक्ष निर्भय कुमार, पुर्व विधायक प्रकाश राय,प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक सेल जदयू, डाँक्टर नासिर अली खान,डाँक्टर मो ज़ावेद कमर डाँक्टर हिमांशु शेखर,डाँक्टर शरफुरूद्दीन अंसारी,डाँक्टर एम एस होदा, नगर थाना प्रभारी राकेश कुमार भास्कर,मुफस्सिल थाना प्रभारी उग्र नाथ झा कालीबाग थाना प्रभारी रणधीर कुमार भट्ट,बैरिया थाना प्रभारी दुष्यंत कुमार सिंह आदी गणमान्य पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधि गण मौजूद करेंगे।