अपना बिहार : 3 साल पहले 6400 वैकेंसी निकाली, आज तक लंबित
वर्ष 2019 में बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने आठ तकनीकी विभागों के लिए कनीय अभियंता के 6400 से अधिक पदों पर बहाली निकाली, जो अभी तक लंबित है।
वर्ष 2019 में बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने आठ तकनीकी विभागों के लिए कनीय अभियंता के 6400 से अधिक पदों पर बहाली निकाली, जो अभी तक लंबित है। जनवरी, 2021 में काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई थी और पुनः कोर्ट के आदेशानुसार कुछ अभ्यर्थियों को कार्य अनुभव का लाभ देते हुए दिनांक 23/03/2022 से 25/03/22 तक काउंसलिंग कराई गई। दिनांक 03/04/2022 को मेधा सूची का प्रकाशन भी कर दिया गया। पुनः दिनांक 06/04/2022 को आयोग के वेबसाइट से मेधा सूची यह कहते हुए हटा लिया गया कि यदि संशोधन की आवश्यकता हो तो संशोधन करते हुए मेधा सूचि पुनः प्रकाशित की जाएगी परन्तु तीन महीने बीत जाने के बावजूद भी मेधासूची अभी तक नहीं जारी की गई है और ना ही कोई सूचना दी गई है।
आयोग, सामान्य प्रशासन विभाग और जल संसाधन विभाग एक दूसरे के ऊपर जिम्मेवारी तय करने में लगे हुए हैं जिस कारण सभी चयनित छात्रों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। सभी छात्र मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं। इन सभी कारणों से त्रस्त होकर सभी चयनित छात्रों द्वारा दिनांक 11/07/2022 को गर्दनीबाग, पटना में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
आंदोलनरत युवाओं की मांग है कि–7 दिनों के अंदर संशोधित परिणाम का प्रकाशन हो तथा अविलंब कार्य विभागों को अनुशंसा भेजते हुए इसी माह नियिक्ति प्रक्रिया पूर्ण किया जाए।
RCP ने 9 साल में खरीदे 58 प्लाट, JDU ने जारी किया नोटिस