पूर्व नौकरशाह, भारत सरकार तथा बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक एपी पाठक वाल्मीकिनगर से बसपा प्रत्याशी होंगे। हालांकि औपचारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि उनका टिकट फाइनल हो गया है। एपी पाठक ने वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के धुआंधार दौरे का कार्यक्रम भी तय कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनाक 2/5/2024 को दिल्ली से हवाई मार्ग से चलकर गोरखपुर और फिर शाम को अपने मातृभूमि चंपारण के बड़गो पहुंचेगे, जहां वो ग्रामीणों और ट्रस्ट कार्यकर्ताओं से मिलकर आगे की राजनीतिक रणनीतियों पर चर्चा करेंगे।
तीन मई को अपने आवास पर वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं तथा बाबु धाम ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं से मिल कर बसपा प्रत्याशी के तौर पर वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र से संभावित चुनाव लड़ने पर विचार और मंथन करेंगे।
राजद ने चुनाव आयोग से पहले की तरह घर-घर पर्ची पहुंचाने की मांग की
बसपा ने श्री एपी पाठक को चुनाव लडने हेतु दबाव बनाया है जिसका फीडबैक कार्यकर्ताओं से लेंगे। दिनाँक 4/5/2024 को बगहा, वाल्मीकिनगर, लौरिया, रामनगर और नरकटियागंज में लोगों से मिलन जुलन कर बसपा से संभावित चुनाव लड़ने हेतु फीडबैक लेंगे। दिनाँक 5/5/2024 को वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र हेतु बसपा के संभावित प्रत्याशी के तौर पर संभावित नामांकन करेंगे। दिनाँक 6/5/2024 और 7/5/2024 को लोगों से मिलन जुलन करेंगे। यदि बसपा से प्रत्याशी के तौर पर चुनाव नहीं लड़ते अथवा नामांकन नहीं करते तो ट्रस्ट के गतिविधियों के साथ आगे लोगों के बीच सेवा करते रहेंगे।