श्री अजय प्रकाश पाठक (पूर्व ए डी जी) भारत सरकार सह संस्थापक बाबू धाम ट्रस्ट का चंपारण चरण के तहत चंपारण भ्रमण कार्यक्रम इस प्रकार है-

-दिनांक 12/04/2025 को नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र के दिउलिया और बैरिया समेत दर्जनों ग्रामों का  भ्रमण करेंगे तथा लोगों से मिलन जुलन कार्यक्रम करेंगे।

-दिनांक 13/04को बगहा विधानसभा क्षेत्र के बढ़नी और हरपुर  में भ्रमण करेंगे तथा लोगों से मिलन जुलन कार्यक्रम करेंगे।

-दिनांक 14/04/2025 को नरकटियागंज विधानसभा के भीठा और नौतनवां के दलित बस्ती में बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर दलितों के बीच कार्यक्रम करेंगे और  लोगों से मिलन जुलन कार्यक्रम करेंगे। तथा अपने बाबु धाम ट्रस्ट कार्यालय में अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम करेंगे।

-दिनांक 15/04/2025 को नरकटियागंज विधानसभा के बैठापुर, तरहरबा में लोगों से मिलन जुलन कार्यक्रम करेंगे।किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु नरकटियागंज के अनुमंडल स्तरीय अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

-दिनांक 16/04/2025 को शाम में बगहा विधानसभा के थरुहट, दियारा आदि क्षेत्रों का दौरा करेंगे जहां वो थारू महिलाओं संग मीटिंग और मिलन जुलन कार्यक्रम कर उनकी समस्याओं से अवगत हो उनकी समस्या समाधान करेंगे।

फिर शाम को दिल्ली निकल जाएंगे जहां से फिर वो अगले सप्ताह वापस आएंगे।

मोदी से पहले दो दिनों के लिए बिहार आ रहे खड़गे, मांझी क्यों हुए नाराज

By Editor