सुगौली पंचायत के चौड़बल में अगलगी प्रभावित लोगों की मदद  का बेड़ा उठाया है बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक एपी पाठक ने।प्रभावितों की आर्थिक और शारिरिक सेवा कर समाज मे एक  नज़ीर स्थापित की।

नरकटियागंज विधानसभा के सुगौली पंचायत के चौड़बल में कुछ दलित घरों में विगत दिनों आग लगने से काफी नुकसान हुआ जिसमें एक बच्चे की भी आग से झुलसने की खबर मिली।

उक्त अगलगी की घटना की जानकारी जैसे ही बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक तथा समाजसेवी एपी पाठक को मिली उन्होंने अपने बाबु धाम ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं की टीम अगलगी ग्राम चौड़बल में भेजा।

ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने पीड़ित दलित परिवारों घुघली राम, भीखम राम, उकेश राम,बृजेश राम,सुरेंद्र राम,गोपी राम तथा जवाहर राम आदि के घरों के नुकसान का आकलन किया।साथ ही अपने बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से पीड़ित दलित परिवारों को कंबल, चूड़ा,मीठा, दवाई और अन्य सामग्री का वितरण करवाया।

सरकारी तत्काल राहत और मदद कार्य के लिए मोबाइल से स्पीकर पर एपी पाठक ने नरकटियागंज अनुमंडल पदाधिकारी तथा पुलिस प्रशासन के लोगों से बात कर पीड़ितों परिवारों को राहत देने हेतु आग्रह किया।

आपको बताते चलें कि समाजसेवी एपी पाठक पिछले दिनों भी बगहा विधानसभा और लगुनाहा  आदि जगहों पर अगलगी से पीड़ित परिवारों की  मदद कर चुके हैं।

एपी पाठक पुनीत कार्यो में हमेशा ही महती भूमिका निभाते हैं।एपी पाठक अपने बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से लगातार समाज सेवा करते रहे है।

उक्त घटना पर जब हमने एपी पाठक से बात की तो उन्होंने कहा कि समाज सेवा उनका प्रथम दायित्व बनता है और लोगों की सेवा तथा दुख की घड़ी में अपने बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से की जाने वाली सेवा उनके जीवन की प्राथमिकता है।इसके अलावा उन्होंने दलित परिवारों को आगे भी मदद देने का आश्वासन दिया।

माई-बहिन सम्मेलन में तेजस्वी के साथ राबड़ी भी पहुंचीं, दे दिया बड़ा मैसेज

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464