भारत सरकार में ऊंचे ऊंचे गरिमामयी पदों को सुशोभित करनेवाले, बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक एपी पाठक अपने मातृभूमि चंपारण दौरे पर है जहां वो लोगों से मिलन जुलन कार्यक्रम कर रहे और शादियों में शिरकत कर वर वधू को आशीर्वाद दे रहे है।
एक स्वस्थ समाज हेतु सम्यक प्रेरणा लेकर एपी पाठक अपने मातृभूमि चंपारण और उसके अधीन नरकटियागंज विधानसभा का सघन दौरा कर रहे है।
इसी कड़ी में एपी पाठक अपने बाबु धाम ट्रस्ट के सहयोगी और समाजसेवी सुनील मल्ल के लड़के और युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष की शादी में शामिल हो आशीर्वाद प्रदान किए।
साथ ही शादी में आए हुए गणमान्यों,युवाओं और सामाजिक लोगों से मिलकर सभी का कुशलक्षेम जाने।
उन्होंने मिडिया से बताया कि उनका जीवन समाज और समाज में रहनेवाले लोगों के लिए समर्पित है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उनके समय का क्षण क्षण और संसाधनों का कण कण गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा के लिए समर्पित है।
आपको ज्ञात हो कि एपी पाठक पिछले डेढ़ दशकों से अधिक समय से एपी पाठक अपने बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से समाज कार्य और सामाजिक गतिविधियों में लिप्त है।
एपी पाठक युवाओं को सामाजिक दायित्वों की निर्वहन के साथ उनके कैरियर और परिवार के प्रति समर्पित रहे है।
गरीब लड़कियों की शादी अथवा सामूहिक कन्याओं की शादी सब गतिविधियों को एपी पाठक अपने स्तर से करते रहते है।
साथ ही एपी पाठक ने बताया कि चंपारण और नरकटियागंज विधानसभा के विकास और सांस्कृतिक विकास के लिए उनके पास विजन और रोडमैप है जिसको वो अपने बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से मूर्त रूप देने में प्रयासरत है।