भागलपुर में दंगों के आरोपी केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत ने आखिरकार पटना में देर रात महावीर मंदिर में अपने समर्थकों की मौजूदगी में सरेंडर कर दिया. इसी दौरान पटना के ASP राकेश दुबे महावीर मंदिर पहुंचे और उन्हें अरेस्ट कर लिया गया. बता दें कि इस मामले में अर्जित की गिरफ्तारी नहीं होने से बिहार का राजनीतिक पारा माफी गरम था और विपक्ष ने भी इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कानून के राज पर खूब सवाल उठाए.
नौकरशाही डेस्क
अर्जित शाश्वत को पटना के ASP राकेश दुबे ने महावीर मंदिर से हिरासत में लिया. इससे पहले उन्होंने मीडिया के सामने जमकर नारेबाजी की और जय श्री राम के नारे लगाए. साथ अभी तक सरेंडर न करने की वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका डाली हुई थी, जिस वजह से वे सामने नहीं आ रहे थे. अब जबकि कोर्ट ने उनकी बेल पिटीशन रिजेक्ट कर दी है, वे पुलिस के सामने सरेंडर कर रहे हैं. इस दौरान अर्जित ने भागलपुर में विधायक समेत कई नेताओं पर खुद के खिलाफ साजिश किये जाने का आरोप भी लगाया.
गौरतलब है कि आज भागलपुर सेशन अदालत उनकी अग्रिम बेल लेने के लिए याचिका को खारिज कर दिया था. उनपर भागलपुर में 17 मार्च को दंगा भड़काने के आरोप में केंद्रीय मंत्री के बेटे अर्जित चौबे के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था. उसके बाद अदालत ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी कर रखा है. लेकिन अभी भी वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आये थे.