जमीयत उलेमा, बिहार के जरिये रविवार को पटना के बापू सभागार में संविधान बचाओ एवं राष्ट्रीय एकता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन में प्रदेश के हर जिले से प्रतिनिधि शामिल होंगे। सम्मेलन को जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष हजरत मो. सैयद अरशद मदनी संबोधित करेंगे।

बिहार जमीयत उलेमा के सचिव और मीडिया प्रभारी डॉ. अनवारूल होदा ने नौकरशाही डॉट कॉम को बताया कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य  पैगंबर साहब पर बार-बार आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के खिलाफ संघर्ष की रणनीति बनाई जाएगी साथ ही नए वक्फ बिल के खिलाफ पुरजोर विरोध पर चर्चा होगी। नया वक्फ बिल पूरी तरह संविधान के खिलाफ है, जो संविधान देश के सभी नागरिकों को धार्मिक आजादी देता है। डॉ. होदा ने बताया कि समाज में द्वेष तथा नफरत की राजनीति को हवा दी जा रही है। इसके खिलाफ भी लोगों को किस प्रकार जागरूक किया जाए, इस पर बात होगी। सम्मेलन में मुस्लिम समाज में फैली कुरीतियों जैसे दहेज, नशाखोरी आदि के खिलाफ भी अभियान चलाने पर विचार होगा।

————–

राजद का झारखंड में शानदार प्रदर्शन, बिहार में झटका

————–

सम्मेलन में जमीयत उलेमा हिंद के अध्यक्ष हजरत मौ. सैयद अरशद मदनी के अलावा असजद मदनी साहब, अखलाक रशीद, मो. बद्र अहमद मुजीबी, फैज अहमद कादरी भी संविधान बचाओ राष्ट्रीय एकता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। मीडिया प्रभारी डॉ होदा ने बताया कि सम्मेलन की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है और यह सम्मेलन बिहार और देश को विशेष संदेश देने जा रहा है।

रहमान्स 30 के ओबैदुर्रहमान जुनसुराज से जुड़े, प्रशांत किशोर ने दी बधाई

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464