Article 370 बहाल नहीं तो कश्मीरी नेता करेंगे चुनाव बिहिष्कार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर हुई सर्वदलीय बैठक के बाद PDP और NC चीफ ने दो टूक कह दिया है कि Article 370 बहाल न किया गया तो उनकी पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी.
National Conference के नेता उमर अब्दुल्लाह और PDP की चीफ महबूबा मुफ्ती (Mahbooba Mufti) ने PM से साफ कहा कि BJP को 370 हटाने का एजेंडा कामयाब कराने में 70 साल लगे। हमें 70 महीने लगेंगे तो भी हम अपने मिशन से पीछे नहीं हटेंगे।’
High Court की चेतावनी से सहमी सरकार, सोमवार का इंतजार
नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बैठक में गुपकार ग्रुप के एजेंडे के बाहर कोई बात नहीं की गई। उन्होंने यह भी कहा कि धारा 370 की बहाली के अपने मिशन से पीछे नहीं हटेंगे। इसके साथ ही पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने भी धारा 370 की बहाली तक चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया है.
जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर ने कहा, गुपकार अलायंस के सदस्यों ने बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में हमने कोई ऐसी बात नहीं की जो अलायंस के एजेंडा के बाहर हो।’
उमर ने कहा, ‘गुलाम नबी आजाद ने हम सबकी तरफ से वहां बात की और कहा कि हम ये टाइमलाइन नहीं मानते हैं। डिलिमिटेशेन, चुनाव और राज्य का दर्जा नहीं।हम पहले डिलिमिटेशन फिर राज्य का दर्जा, फिर चुनाव कराना ही है तो पहले राज्य का दर्जा लौटा दीजिए। उसके बाद हम चुनाव पर बात करेंगे।’
पीडीपी चीफ ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा निरस्त करने के लिए 5 अगस्त, 2019 को पारित किए गए आदेशों को हटाने पर जोर देते हुए कहा, ‘मैंने कई बार स्पष्ट किया है कि मैं केंद्र शासित प्रदेश के तहत कोई चुनाव नहीं लड़ूंगी। लेकिन साथ ही मेरी पार्टी इस तथ्य से भी अवगत है कि हम किसी को राजनीतिक स्थान नहीं लेने देंगे।’
NC नेता ने कहा, हमने कहा कि हम अनुच्छेद 370 हटाने से नाराज हैं।