स्व. रामबिलास पासवान द्वारा स्थापित LJP (R) अब बिल्कुल बदल गई है। पहले डॉ. आंबेडकर का सपना पूरा करने का नारा लगता था, अब Chirag Paswan के जीजा और जमुई से प्रत्याशी अरुण भारती ने बुधवार को जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे शीर्षक के साथ एक वीडियो जारी किया। उन्होंने इसी शीर्षक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल 4 अप्रैल को सभा में लोगों को आमंत्रित किया।
जो राम को लाए हैं , हम उनको लायेंगे
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) April 3, 2024
दुनिया में देश का मान बढ़ाने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी का जमुई आगमन पर हार्दिक स्वागत व अभिनंदन।
दिनांक – 04 अप्रैल 2024 || स्थान : बल्लोपुर , खैरा (जमुई) || समय: 10 बजे दिन pic.twitter.com/M9HtZWeqvE
इधर तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार ने पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए को भर झोली सीट दी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को क्या दिया? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की गारंटी का मतलब है नया जुमला। आज वे पूर्णिया में राजद प्रत्याशी बीमा भारती के नामांकन के अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। उनके भाषण का केंद्र जनता के वास्तविक मुद्दे महंगाई, रोजगार, नौकरी थे।
राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा प्रधानमंत्री मोदी जितनी बार बिहार आएंगे उतना ही ज्यादा फायदा महागठबंधन को होगा। 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में जिन-जिन क्षेत्रों में मोदी जी का कार्यक्रम हुआ उन क्षेत्रों में एनडीए उम्मीदवारों की करारी हार हुई थी और महागठबंधन के उम्मीदवार विजयी हुए थे। इस बार तो एनडीए की स्थिति और भी ज्यादा खराब है। 2020 में एनडीए हाफ हुआ था 2024 में साफ होगा।
Congress का घर-घर अभियान, मुहल्लों में पहुंचे Rahul और Kharge
राजद प्रवक्ता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने सत्रह महीने के कार्यकाल में बिहार के लोगों के सामने नौकरी , जातीय जनगणना, आरक्षण में बढ़ोतरी, संविदा कर्मियों के मानदेय में वृद्धि, नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के साथ हीं स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्रों में सुधार का जो मिशाल कायम किया है , बिहार की जनता उसकी तुलना एनडीए के सत्रह साल के शासन से कर रहा है। सत्रह वर्षों तक बिहार में और दस वर्षों से केन्द्र की सत्ता में रहे एनडीए नेताओं को बोलने के लिए कोई शब्द नहीं है।