पुलवामा मामले में असदुद्दीन ओवैसी के इस भाषण से पाकिस्तान में मच गयी है खलबली

 पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले पर AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन) के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने हमले की जिम्मेदारी लेने वाले जैश ए मोहम्मद को  शैतान बताया और मसूद अजहर को मौलाना के बजाये शैतान का चेला घोषित कर दिया.साथ ही ओवैसी ने मोदी सरकार से पूछा कि 200 किलो आरडीएक्स भारत में किसकी गलती से पहुंचा उसकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए.

मुम्बई में शनिवार को एक कर्यक्रम में ओवैसी ने कहा कि ‘हमारे देश में कई मसलों पर राजनीतिक दलों में एकता नहीं है और सबके विचार अलग-अलग हैं, लेकिन जब देश की बात आती है तो हम सब एक हैं। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान को भारत में रहने वाले मुसलमानों की चिंता करने की जरूरत नहीं है। 1947 में हमने जिन्ना को ठुकराते हुए पाकिस्तान की बजाए भारत को चुना था।’
AIMIM के नेता  ओवैसी ने कहा कि ‘पाकिस्तान के एक मंत्री ने भारत को धमकाते हुए कहा था कि वे जवाब देंगे तो भारत में मंदिरों में घंटियां बजना बंद हो जाएंगी। तो मैं उनसे कहना चाहता हूं कि जब तक इस देश के मुसलमान जिंदा हैं मस्जिदों से अजान और मंदिरों से घंटियों की आवाज बंद नहीं होगी। ये हमारे देश की खूबसूरती है, जिससे पड़ोसी देश बहुत जलता है। इस देश में सभी लोग मिलजुलकर रहते हैं और जब देश की बात आती है तो सभी एक हो जाते हैं।’
[tabs type=”horizontal”][tabs_head][tab_title][/tab_title][/tabs_head][tab][/tab][/tabs]
– ओवैसी ने कहा, ‘पुलवामा में हुआ आतंकी हमला पाकिस्तानी सरकार, आर्मी और ISI का प्लान था। हम पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से कहना चाहते हैं कि वो टीवी कैमरे के सामने बैठकर भारत को संदेश ना दें। आपने इसे शुरू किया है और यह पहला हमला नहीं है। पठानकोट और उरी के बाद अब पुलवामा में हमला हुआ है। मैं पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं, कि मासूमियत का ढोंग करना बंद करो।’
[divider]

यह भी पढें ओवैसी की पार्टी ने पूरे किये 60 साल, तीन राज्यों की विधानसभाओ में ही इसके सदस्य

[divider]
हालांकि ओवैसी ने इस मामले में नरेंद्र मोदी सरकार को भी नहीं बख्शा और साफ कहा कि ये सरकार डिप्लोमेटिक तौर पर पूरी तरह असफल है क्योंकि चीन द्वारा मसूद अजहर को आतंकी घोषित करवाने में पैदा की जानी वाली रुकावट को रोक नहीं पा रही है. ओवैसी ने कहा कि हमरे चालीस भाइयों को शहीद होना हमारी सरकार की नाकामी है.
ओवैसी के इस भाषण की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है और लोग इस लाखों की संख्या में देख रहे हैं.,

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427