इर्शादुल हक, संपादक, नौकरशाही डॉट कॉम

जनता दल राष्ट्रवादी (JDR) के संयोजक अशफाक रहमान ने मंगलवार को पटना में राजनीतिक मंथन कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का आयोजन पटना एम्स के निकट होटल रॉयल बिहार में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर। कार्यक्रम में पटना और आसपास के इलाके के 200 से ज्यादा मुस्लिम प्रबुद्ध लोग शामिल हुए।

सियासी मंथन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि हमें मुसलमानों का वोट नहीं चाहिए। लेकिन हमें बच्चा दीजिए, नौजवान दीजिए, जिसे हम नेता बनाएंगे। हमें वोट मत दीजिए, लेकिन युवा दीजिए, ताकि हम मुस्लिमों के बीच से नया नेतृत्व विकसित कर सकें।

इस अवसर पर जनता दल राष्ट्रवादी के संयोजक अशफाक रहमान ने मजबूत शब्दों में प्रशांत किशोर को मुसलमानों की ताकत का एहसास करा दिया। इशारों-इशारों में उन्होंने बता दिया कि जो भी मुस्लिमों की उपेक्षा करेगा, वह सफल नहीं हो सकता। अशफाक रहमान ने कहा कि मुसलमानों को कोई नौकरी नहीं देता, कोई रोजगार देने को तैयार नहीं, लेकिन उसके पास बेशकीमती हुनर है। वह अपनी क्षमता से हर साल विदोश से 12 लाख करोड़ रुपए भारत भेजता है। मुस्लिम समाज ऐसा समाज है जो अपने श्रम, अपने हुनर तथा अपने बाहुबल से देश को समृद्ध कर रहा है। मुसलमानों की ताकत का एहसास हर किसी को होना चाहिए।

अशफाक रहमान ने राजद की राजनीति पर बोलते हुए कहा कि लालू यादव की बेटी राज्यसभा की सदस्य थीं। उनका कार्यकाल चार साल बचा हुआ था, लेकिन उन्हें लोकसभा का टिकट दे दिया गया। वे चुनाव जीत कर लोकसभी सदस्य बन गईं और राजद ने मीसा भारती की राज्यसभा वाली सीट भाजपा को दे दी। कहा कि मुसलमानों, इस राजनीति को समझो।

————

मोदी की तपस्या सफल, लालू से मुस्लिमों का विश्वास उठा : अशफाक रहमान

———-

कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने कहा कि भले ही मुसलमान उन्हें वोट दें या न दें, लेकिन 2025 में जन सुराज की ही सरकार बनेगी। फिर यह भी कहा कि मुसलमानों को जन सुराज के साथ आना ही है, चाहे वे चुनाव के पहले आएं या बाद में आएं। बाद में आएंगे, तो जो बची जगह रहेगी, उसी में एडजस्ट करना होगा। पहले आएंगे, तो मैदान खुला है।

मंथन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोज माइन ट्रस्ट के संस्थापक ओवैश अंबर ने कहा कि तमाम पार्टियां मुसलमानों को खड़ा मसाला समझती हैं, जिसे कोई खाता नहीं है, बल्कि चूस कर फेंक देता है। पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन ने कहा कि कोई भी पार्टी क्षमतावान मुस्लिम नेतृत्व को स्वीकार नहीं करती। वो खुद इसके शिकार हैं। कार्यक्रम में पूर्व आईपीएस आरके मिश्रा, राजनीतिक कार्यकर्ता दानिश मलिक, मसीहुद्दीन, जन सुराज की प्रवक्ता सदफ इकबाल सहित अन्य उपस्थित थे।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464