बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, जिन पर पार्टी तोड़ने की कोशिश का आरोप लगता रहा था, पद से हटा दिये गये हैं. उनकी जगह कौकब कादरी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.
बिहार में महागठबंधन सरकार के बिखरने के बाद अशोक चौधरी को कांग्रेस के भीतर से ही विरोध झेलना पड़ रहा था. अनेक बार मीडिया में खबर आती रही कि वह अपने कुछ समर्थकों के साथ जदयू में जाने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि अशोक ने हर बार इस का खंडन किया था. एक बार तो वह भाउक भी हो गये थे.
मीडिया में कई बार खबरें आयीं थीं कि अशोक चौधरी कांग्रेस छोड़ सकते हैं. इस खबर के बाद कई बार कांग्रेस हाई कमान ने संकट को टालने की कोशिश की. पिछले दिनों राहुल गांधी ने तमाम विधायकों को दिल्ली भी तलब किया था. उसके बाद से कयास लगाये जा रहे थे कि अशोक चौधरी की छुट्टी तय है.
अशोक चौधरी ने हमेशा इन आरोपों का खंडन किया. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के कुछ लोग उनके खिलाफ साजिश कर रहे थे.