पटना में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री मो0 इसराइल मंसुरी ने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव ने जातीय गणना कराकर आरक्षण व्यवस्था को बढ़ाकर 65 प्रतिशत किया और उसमें अतिपिछड़ा समाज की भागीदारी को भी 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत किया और महागठबंधन सरकार के रहते हुए अतिपिछड़ा समाज के हित में जो कार्य किए गए जो काफी प्रशंसनीय रहा है।

इस अवसर पर अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार सहनी ने कहा कि सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर दिनांक 03 मई, 2025 को पटना के मिलर हाई स्कुल मैदान में अतिपिछड़ा रैली आयोजित किया गया है। इस रैली में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेतागण संबोधित करेंगे।

इन्होंने कहा कि लालू जी और तेजस्वी प्रसाद यादव ने सत्ता में रहते हुए अतिपिछड़ा समाज को जो मान-सम्मान दिया और उनको हर क्षेत्रों में सत्ता में जो भागीदारी दी वो हमेशा अतिपिछड़ा समाज के लिए पे्ररणादायक रहा। लालू जी ने न सिर्फ इन वर्गों को हक और अधिकार दिया बल्कि हर स्तर पर उंचा उठाने का कार्य किया।

इस अवसर पर विधायक भरत भूषण मंडल ने कहा कि केन्द्र और राज्य की डबल इंजन सरकार अतिपिछड़ो, शोषितों, वंचितों, दलितों, आदिवासियों और अकलियतों के अधिकार को कुचलने का कार्य कर रही है। इन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार में जातीय गणना के बाद 94 लाख गरीब परिवार चिन्हित किये गये थे लेकिन उन्हें दो-दो लाख रूपये दिये जाने की योजना नीतीश सरकार पूरा नहीं कर रही है, यह गरीबों के साथ घोर अन्याय है।

इस अवसर पर विधान पार्षद डाॅ0 उर्मिला ठाकुर ने कहा कि अतिपिछड़ा समाज को राजद और लालू जी ने स्वर और सम्मान दिया वहीं तेजस्वी जी ने महिलाओं के लिए माई-बहिन मान योजना के तहत महागठबंधन सरकार बनने पर 2500 रूपये प्रतिमाह दिये जाने और बेटी योजना के तहत महिलाओं को हर बीनीफीट स्कीम में शामिल करने, उन्हें शिक्षा में बेहतर करने के लिए सरकार के तरफ से सहायता प्रदान करने, प्रशिक्षित करने की योजना में उनकी रूची का ध्यान रखकर उन्हें ट्रेनिंग देने तथा उनके आय को स्त्रोत को बढ़ाने के लिए जो बेटी योजना लायी है ये महिलाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि आज राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश नेताओं की विशेष बैठक अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार सहनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें पूर्व मंत्री मो0 इसराइल मंसुरी, विधायक भरत भूषण मंडल, विधान पार्षद डाॅ0 उर्मिला ठाकुर, पूर्व सांसद अनिल कुमार सहनी, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रशांत कुमार मंडल, संजय ठाकुर, मदन शर्मा, डाॅ0 पे्रम कुमार गुप्ता, गौतम कपूर चन्द्रवंशी, ओम प्रकाश चैधरी, विपिन सिंह नोनिया, भोला साह तुरहा, उपेन्द्र चन्द्रवंशी, डाॅ0 कुमार गौरव, शंकर चैधरी, कृष्णा ठाकुर, रेणू सहनी, अविनाश विश्वास, विनोद भगत सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

महिला आरक्षण बिल पर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन, मंजूबाला ने साधा निशाना

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464