अयोध्या के दलित सांसद अवधेश प्रसाद पहली बार लोकसभा में बोले और सीधे प्रधानमंत्री मोदी को घेर लिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण 29 पेज का है, लेकिन इसमें अयोध्या का नाम तक नहीं है। अयोध्या प्रभु श्रीराम की नगरी है। अयोध्या मर्यादा सिखाती है। पूरे देश को मर्यादा का संदेश देती है, उसका नाम तक नहीं है। कहा कि दो दिन पहले वे अयोध्या गए थे। वहां की गलिया कीचड़ से भर गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में जिस रेलवे परिसर का उद्घाटन किया था, उसकी बाउंड्री गिर गई है।
अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि दुनिया भर से लोग अयोध्या आते हैं। रेलवे स्टेशन से राम मंदिर की दूरी एक किमी है, लेकिन एक किमी में लगता है, पूरी गंदगी भर गई है। लगता है दुनिया की सारी गंदगी अयोध्या में ही जमा हो गई है। उन्होंने भाजपा की बोलती बंद कर दी। जिस अयोध्या में खुद प्रधानमंत्री मोदी बार-बार गए, मंदिर का उद्घाटन किया, उसे आज लावारिस छोड़ दिया है। गंदगी, कीचड़ और पहली बारिश में ही सड़कें टूट-फूट गई हैं।
इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी मोदी सरकार को खूब घेरा। प्रधानमंत्री को याद दिलाया कि उन्होंने अनाथ पशुओं से मुक्ति दिलाने का वादा किया था, लेकिन वह भी जुमला साबित हुआ। किसान परेशान हैं। अग्निवीर का मसला उठाया और कहा कि आज नहीं तो कल हमारी सरकार आएगी और अग्निवीर योजना को खत्म कर देगी। उन्होंने कहा “ओपीएस की बात अभिभाषण में नहीं आई, ओल्ड पेंशन स्कीम लागू हो जिससे हमारे सरकारी कर्मचारियों का भविष्य बन सके। देश के कोने-कोने में बुनकर समाज के लोग रह रहे हैं लेकिन उन्हें जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वह भी इस सरकार में नहीं मिल रही है।”
————–
राहुल गांधी को हिंदू विरोधी साबित करने में फेल हुई भाजपा
अखिलेश यादव ने कहा कि “आपकी राज में ना नौकरी की उम्मीद है ना रोजगार की। जो कुछ पद निकलते भी है उन पर लैटरल एंट्री से पिछले दरवाजे से कुछ खास संगी साथियों को रख लिया जाता है। आरक्षण का हक नॉट फाउंड सूटेबल के नाम पर हड़पा जा रहा है।”