भाईचारा, मोहब्बत के लिए प्रसिद्ध बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई है। बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं ने शोक और गुस्सा जताया है। राहुल गांधी ने कहा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या दिल दहला देनेवाली घटना है। महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे गोली मार कर हत्या कर दी गई। वे अपने बेटे कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी के दफ्तर से बाहर निकले थे, तभी उन्हें तीन गोलियां मारी गईं। बाबा 68 वर्ष के थे। उनका जन्म बिहार में हुआ था। उन्होंने 1977 में कांग्रेस ज्वाइन की थी। 1988 में मुंबई युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बने। फिर कई बार विधायक बने। इस साल फरवरी में उन्होंने कांग्रेस छोड़ कर एनसीपी (अजीत) ज्वाइन की थी।

बाबा रमजान के महीने में अपनी इफ्तार पार्टियों के लिए खास तौर से जाने जाते थे। उनकी इफ्तार पार्टी में बॉलीवड के दिग्गज शामिल होते थे। सभी बड़े स्टार भी बाबा की इज्जत करते थे। सलमान खान और शाहरुख खान को मिलानेवाले वे ही थे। दोनों में पांच साल से अनबन थी, बातचीत बंद थी। वे भाईचारे, मोहब्बत के लिए जाने जाते रहे। उनकी हत्या की खबर से पूरा फिल्म जगत सन्न है। कई बड़े कलाकार उनके घर पहुंचे है। लीलावती अस्पताल में लगातार फिल्म से जुड़े कलाकार देर रात तक पहुंचते रहे।

————

जेपी को श्रद्धांजलि देने पर रोक, अखिलेश बोले समर्थन वापस लें नीतीश

———-

कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बाबा की हत्या पर गहरा शोक जताया है। कई राज्यों के मुख्यमंत्री, विपक्ष के नेता राहुल गांधी, अखिलेश यादव सहित कई अन्य नेताओं ने शोक जताया है। शिवसेना (उद्धव) ने हत्या पर गुस्सा जताते हुए कहा कि बाबा की हत्या हो सकती है, तो समझा जा सकता है कि आम आदमी कितना सुरक्षित है। खबरों में बताया गया है कि हत्या के सिलसिले में पुलिस ने दो लगों को हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ जारी है। कहा जा रहा है कि लॉरेंस गिरोह का हत्या में हाथ है, लेकिन साजिश किसकी थी, ऐसे अनेक सवाल फिलहाल अनुत्तरित हैं।

बिहार बर्बादी की ओर, हर साल पांच करोड़ लोग रोजगार के लिए कर रहे पलायन

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464