बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक एपी पाठक जनेऊ कार्यक्रम में हुए शामिल

बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक और भारत सरकार में अधिकारी रहे एपी पाठक अपने ट्रस्ट के जुझारू कार्यकर्ता अंटू मिश्रा के बेटे के जनेऊ कार्यक्रम में शामिल हुए।

बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक और भारत सरकार में अधिकारी रहें एपी पाठक ने अपने ट्रस्ट के जुझारू कार्यकर्ता चनपटिया निवासी अंटू मिश्रा के बेटा के जनेऊ कार्यक्रम में शामिल हो बटुक को आशीर्वाद दिए। उक्त कार्यक्रम में अन्य गणमान्य लोगों से भी मिलने का अवसर श्री पाठक को मिला। श्री पाठक ने शुरु से ही अपने कार्यकर्ताओ को तरजीह दिया है।

विगत दिनों ही एक कार्यकर्त्ता के कहने पर उन्होंने कर्नाटक के बंधक चंपारण के मजदूरों को मुक्त कराया था।
यह सर्वविदीत है कि बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक एपी पाठक जी शुरू से ही अपने बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से गरीबों , निरिहों और वेवसों की सेवा करते आ रहे हैं।

ट्रस्ट ने शुरु से ही अपने चंपारण वासियों के लिए अपने एजेंडों के अनुसार काम किया है। पुनः इस साल भी संस्थापक एपी पाठक जी बाढ़ पूर्व अपने लोगों और मातृभूमि के लोगों के लिए सुरक्षात्मक उपायों के लिए चंपारण के अलग अलग क्षेत्रो का दौरा करेंगे और लोगों की समस्या सुनेंगे।

Zee News पर हो गई FIR, दफ्तर के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464