बाबु धाम ट्रस्ट के बैनर तले कावरियों की हुई सेवा : एपी पाठक

बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक एपी पाठक के निर्देश पर इस साल भी त्रिवेणी से जल भरकर नीलकंठ नर्मदेश्वर मंदिर, रामनगर में जल चढ़ाने वाले कांवरियों की सेवा की गई।

बाबु धाम ट्रस्ट सदैव की भांति इस साल भी त्रिवेणी से जल भरकर नीलकंठ नर्मदेश्वर मंदिर रामनगर में जल चढ़ाने वाले कांवरियों की सेवा की गई। सबुनी पोखरा चौक और खतौरी में बाबु धाम ट्रस्ट के बैनर तले कांवरियों के पैर गर्म पानी से धोया गया, दवाई और शरबत,फल तथा अन्य खाद्य सामग्री वितरीत किया गया।

बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक एपी पाठक के निर्देश पर कार्यकर्ता अशोक तिवारी एवं तूफ़ानी चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कावरियों की सेवा सुश्रुषा किया। हजारों कांवरियों की सेवा की गई।

यह सर्वविदीत है कि बाबु धाम ट्रस्ट सांप्रदायिक सौहार्द पर विश्वास रखता है और सर्व धर्म समभाव को मानता है। बाबु धाम ट्रस्ट का दर्शन शास्त्र की बात करें तो यह गरीबों की सेवा, महिला सशक्तिकरण, युवाओं का कौशल विकास, थारूओं का विकास, सांप्रदायिक सौहार्द और चंपारण में अमन और चैन के साथ विकास की गति को बढ़ाने की रही हैं। चाहें मजदूरों की स्वाभिमान के साथ मजदूरी हो या लड़कियों की शादी साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बाबु धाम ट्रस्ट के बैनर तले पिछले एक दशकों से अधिक समय से काम हो रहा हैं।

ट्रस्ट के कार्यकर्ता रमेश जी ,अशोक मिश्रा, विक्रम यादव , नंदू तिवारी, मुन्ना मिश्रा,भगत जी,तूफ़ानी चौधरी, राजकुमार जी, एमडी सानी, अर्जुन शाह,भोला जी, सरफराज आलम आदि ने शुरू से ही हर धार्मिक मौकों पर अपने आका एपी पाठक के निर्देश का पालन किया और कुछ ने कांवरियों की सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और साथ ही मोहर्रम में भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेकर लोगों की सेवा और अमन चैन की समाज बनाने का ध्येय है।

नीतीश-तेजस्वी के सामने होंगी दो अलग-अलग चुनौतियां, अवसर भी

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464