भारत सरकार में वरिष्ठ अधिकारी रहकर देश की सेवा करनेवाले तथा बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक एपी पाठक नरकटियागंज विधानसभा में अपने ट्रस्ट के माध्यम से काफी सक्रिय है। उनके नियमित सामाजिक कार्यों में नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र के जनता की सेवा देखते बनती है।

एक बार पूर्व की ही भांति उनका बाबु धाम ट्रस्ट और ट्रस्ट के कार्यकर्ता नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र में गरीबों, लाचारों और जरूरतमंदों की सेवा इस कड़ाके के ठंड को देखते हुए युद्धस्तर पर शुरू कर दिए है।

इसी कड़ी में उनके निर्देश पर बाबु धाम ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं और ट्रस्ट के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने कुंडीलपुर पंचायत के दलित बस्ती महेशपुर में दर्जनों जरूरतमंदों के बीच कम्बल का वितरण किया और उनकी सुध लिया।

जब इस बानगी हमारे संवाददाताओं ने एपी पाठक से बात किया तो उन्होंने बताया कि उनका सामाजिक कार्य निस्वार्थ और गैरराजनीतिक रूप से अनवरत पूरे चंपारण के अलग अलग हिस्सों में होते रहता हैं।

चूंकि नरकटियागंज विधानसभा के प्रति उनका स्नेह और लगाव विशेष है इसलिए वर्तमान में ट्रस्ट के कार्यकर्ता नरकटियागंज विधानसभा में ज्यादा सक्रिय हैं। ट्रस्ट कार्यकर्ता जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरण करने के साथ लाचार और जरूरतमंद लोगों की चिकित्सीय सुविधा भी प्रदान कर रहें हैं।

इस कड़ाके के ठंड में ट्रस्ट कार्यकर्ता सार्वजनिक स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन ,अस्पतालों और कार्यालयों के परिसर में ठंड से सिकुड़ते जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध करवाने के साथ साथ बीमार और अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों को अपने सवारियों द्वारा अस्पतालों में समुचित ईलाज भी करवा रहें हैं।

आपको बताते चलें कि एपी पाठक पिछले डेढ़ दशकों से अधिक समय से चंपारण और नरकटियागंज विधानसभा के जरूरतमंद जनता को जनार्दन मानकर लगातार सेवा करते आ रहे है।

लाखों कम्बल का वितरण उक्त समयावधि में उन्होंने अपने ट्रस्ट के माध्यम से किया है और यह अनवरत चालू है। चूंकि कुंदिलपुर पंचायत के महेशपुर दलित बस्ती में पिछले दिनों कार्यकर्ता गए थे इसलिएव उनके वहां की जरूरतमंद दलितों के बीच एपी पाठक के निर्देश पर कम्बल वितरण हुआ।

————-

भागवत के बयान पर बवाल, तेजस्वी ने कहा बाबू कुंवर सिंह और कर्पूरी का किया अपमान

———-

हमारे संवाददाताओं से एपी पाठक ने कहा कि जरूरतमंद जनता की सेवा सबसे बड़ा कर्म और धर्म होता हैं और यह ईश्वर के आशीर्वाद से अनवरत करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि नरकटियागंज विधानसभा के गरीब और जरूरतमंद लोग उनके लिए पहली प्राथमिकता हैं जिसे वो निस्वार्थ रूप से उनकी सेवा करते रहेंगे और उनकी सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान करते रहेंगे तभी उनकी आत्म सम्मान और हृदय को सुकून मिलेगा।

सैफ अली खान पर चाकू से हमला, खतरे से बाहर, घिर गई भाजपा सरकार

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464