लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी दफा नरेन्द्र दामोदरदास मोदी जी को प्रधानमंत्री बनने पर बैकवर्ड मुस्लिम मोर्चा ने दिल की गहराइयों से मोबारकबाद दी है और उम्मीद जताई है कि मोदी जी कुशल नेतृत्व का परिचय देंगे और साबित करेंगे कि वह गठबंधन की सरकार भी बढ़िया से चला सकते हैं।
मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमाल अशरफ राइन ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रदेश से केन्द्र तक मोदी जी ने अब तक बहुमत की सरकारों को चलाया है। इस दफा जनता ने जो परिणाम दिया है उससे एक बात तय है कि इस दफा भी देश की जनता ने इण्डिया गठबंधन को नकार दिया है और एनडीए को वैशाखी पकड़ा दिया है। यह तो तय है कि 25 पार्टियों को मिलाकर इंडिया गठबंधन के पास जितनी सीटें हैं उतनी सीटें भाजपा के पास अकेले हैं। अगर सरकार चलाने में मोदी जी को दिक्कत हुई तो नेतृत्व परिवर्तन की बात हो सकती है, मगर सरकार एनडीए ही चला सकती है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर जल्द ही 19 वीं लोकसभा चुनाव होना लाजिमी है।
—————
क्या नीतीश ने खुद ही नहीं चाहा बड़ा मंत्रालय
श्री अशरफ ने कहा कि मौजूदा सरकार को सबकी सुननी होगी। यही मौका है बिहार और आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा, अग्निवीर योजना को बदलना, किसानों की सुननी होगी, संपूर्ण भारत में जातिगत आधारित जनगणना, दलित मुसलमानों को अनुसूचित जाति आरक्षण की सुविधा आदि बुनियादी काम हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी, नीतीश और नायडू तीनों पिछड़े व दलित मुसलमानों के हितैषी हैं इसलिए उम्मीद है कि यह लोग हाशिए पर धकेले गये पिछड़े व दलित मुसलमानों का विकास और सत्ता में हिस्सेदारी पर भी गंभीरता से ध्यान देंगे।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और चन्द्र बाबू नायडू विगत दिनों हुई तमाम कमियों को मिलकर पूरा करेंगे।