बदल रही हवा : KCR के 12 पूर्व सांसद, मंत्री कांग्रेस में शामिल

बदल रही हवा : KCR के 12 पूर्व सांसद, मंत्री कांग्रेस में शामिल। तेलंगाना चुनाव से पहले कुल 35 बड़े नेता कांग्रेस में। राहुल-खड़गे ने शामिल कराया।

तेलंगाना में KCR के नेतृत्ववाली भारत राष्ट्र समिति (BRS) के 35 बड़े नेता सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। इनमें 12 पूर्व सांसद, मंत्री शामिल हैं। तेलंगाना में कुछ ही महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ठीक चुनाव से पहले केसीआर को इतना बड़ा झटका लगा है। इन नेताओं का अपने इलाके में प्रभाव है। इसीलिए इन नेताओं को कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा राहुल गांधी ने शामिल कराया।

बीआरएस के पूर्व सांसद पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी तथा तेलंगाना के पूर्व मंत्री जुपल्ली कृष्णा राव के नेतृत्व में इन पूर्व मंत्रियों और नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा है। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा के लिए राहुल गांधी 2 जुलाई को वहां मीटिंग करेंगे। इतनी बड़ी संख्या में बीआरएस नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने से समझा जा सकता है कि वहां कैसी हवा बह रही है।

इन नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस भाजपा की परेशान करने की राजनीति से नहीं डरती। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि पूरे देश में बदलाव की हवा महसूस हो रही है। यह बदलाव की हवा ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से शुरू हुई, जिसका असर आपने कर्नाटक में देखा। आज तेलंगाना के कई महत्वपूर्ण नेता कांग्रेस पार्टी से जुड़ रहे हैं और इन सभी ने पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर लंबी वार्ता की है।

बीआरएस के जो नेता कांग्रेस में शामिल हुए उनमें प्रमुख हैं पांच बार से जीत रहे विधायक और पूर्व मंत्री Jupally Krishna Rao, पूर्व सांसद Ponguleti Srinivasa Reddy, छह बार विधायक रह चुके Gurnath Reddy, जिला परिषद के अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक Koram Kanakaiah, पूर्व विधायक Payam Venkateshwarlu हैं। इनमें कई बीआरएस के जिला अध्यक्ष भी हैं। कांग्रेस पहले ही तेलंगाना मं मजबूत दिख रही थी। अब इन नेताओं के शामिल होने से उसका हौसला बढ़ा है।

मस्जिद में घुसे सैनिक, जयश्रीराम का नारा लगवाया! कार्रवाई की मांग

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464