बघेल बोले-योगी जी, आपने सबसे बड़ा गुंडा कलक्टर को बना दिया
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को यूपी के कलक्टर ने कहा- आप भाषण में लखीमपुर में किसानों को रौंदे जाने का जिक्र नहीं कर सकते। बिफरे बघेल।
आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भरी सभा में कहा, उन्हें यूपी के कलक्टर ने कहा कि आप भाषण नहीं दे सकते। जब कार्यकर्ता अड़े, तो कलक्टर ने कहा, ठीक है, आप सभा करिए, लेकिन भाषण में लखीमपुर में किसानों को रौंद कर मारे जाने का जिक्र नहीं कर सकते। बघेल ने यह गंभीर आरोप एक सभा को संबोधित करते हुए लगाया। भाषण का वीडियो कांग्रेस ने जारी किया है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा-और आज तो अति हो गई साहब। जब इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे थे, तब कलेक्टर ने हमारे कारयकर्ताओं से कहा कि आप यहां सभा नहीं कर सकते। काफी बात होने पर वे राजी हुए, कहा, सभा तो कर सकते हैं, लेकिन किसानों की बात नहीं कर सकते। बघेल बोले, उन्हें कहा गया है कि आप लखीमपुर की बात नहीं कर सकते, किसानों को रौंदने वाले टेनी की औलाद की बात नहीं कर सकते।
बघेल ने जोरदार आवाज में माइक स्टैंड पर हाथ ठोंकते हुए कहा- कह रहे हैं कि यूपी से गुंडा राज खत्म कर दिया। योगी जी, आपने सबसे बड़ा गुंडा तो कलेक्टर को बना दिया है। वह लिखित मांग रहा है कि किसानों की बात नहीं होगी। देश में लोकतंत्र बचा है या नहीं। उन्होंने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं, किसानों पर बात करने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता है। वे बोल रहे हैं, जिसे जो करना है, कर ले।
हमसे कहा गया कि किसानों की बात न करें। लखीमपुर कांड के बारे में बात न करें जिन्होंने किसानों के सीने पर गाड़ी चढ़ा दी, उस टेनी की औलाद की बात न करें। इस देश में लोकतंत्र है या गुंडागर्दी चल रही है? मैं बोल रहा हूं, जो करना है कर लीजिए।
— UP Congress (@INCUttarPradesh) December 22, 2021
~ श्री @bhupeshbaghel जी pic.twitter.com/TwTt1HTKUD
यूपी कांग्रेस ने ट्वीट किया-हमसे कहा गया कि किसानों की बात न करें। लखीमपुर कांड के बारे में बात न करें जिन्होंने किसानों के सीने पर गाड़ी चढ़ा दी, उस टेनी की औलाद की बात न करें। इस देश में लोकतंत्र है या गुंडागर्दी चल रही है? मैं बोल रहा हूं, जो करना है कर लीजिए।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूपी चुनाव में अब तक सबसे बड़ा आरोप लगाया है। अब देखना है कि राज्य की योगी सरकार क्या जवाब देती है।
ओमिक्रोन : दिल्ली-कर्नाटक में क्रिसमस मिलन पर लगी रोक