विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आज पटना में बड़ा एलान कर दिया। कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी, तो ताड़ी पर से प्रतिबंध हटाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पासी समाज को नौकरी भी दी जाएगी। उन्होंने शराबबंदी को पूरी तरह फेल बताया। ताड़ी से प्रतिबंध हटाने की घोषणा का पासी समाज ने स्वागत किया है। सबसे ज्यादा इसी समाज के लोगों को शराबबंदी कानून में जेल जाना पड़ा, जबकि बड़े शराब माफिया बचते रहे।
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि उनकी सरकार बनी तो शत-प्रतिशत डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी। राजद के एक नेता ने कहा कि नीतीश कुमार उप्र के फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने के चक्कर में बिहारी युवकों को नुकसान पहुंचाया। इधर राजद के विधायकों ने विधानसभा के द्वार पर शत-प्रतिशत डोमिसाइल नीति लागू करने के लिए प्रदर्शन किया और नारे लगाए।
महागठबंधन में सीएम के चेहरे पर उन्होंने कहा कि चेहरा कोई भी हो, उन पर फर्क नहीं पड़ता। वे अपना काम करते रहेंगे। मालूम हो कि कल ही कांग्रेस के एक नेता ने कहा था कि चुनाव में सीएम फेस के बिना ही उतरेंगे। सीएम का फैसला चुनाव के बाद होगा।
तेजस्वी यादव की ताड़ी पर से प्रतिबंध हटाने के असर के बारे में पूछे जाने पर दलित समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि इसका चुनाव पर प्रभाव पड़ेगा। दलित समाज को ही सबसे ज्यादा शराबबंदी कानून का दंश झेलना पड़ा है। बड़े लोगों ने पैसा बनाया। फंसा तो गरीब।
ताड़ी पर प्रतिबंध हटाने की घोषणा से खासकर पासी समाज में खुशी देखी जा रही है। पासी समाज का यह पुश्तैनी रोजगार रहा है, जो शराबबंदी लागू होने के बाद छिन गया था। अब फिर से ताड़ी पर से प्रतिबंध हटा, तो उनके लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। याद रहे पासी समाज भी नीतीश कुमार का जनाधार रहा है। यह जनाधार टूटा, तो न सिर्फ जदयू बल्कि एनडीए को भी नुकसान होगा।