ईद मिलाद उन-नबी पर देशभर में छुट्टी पर बिहार में बैंक खुले

सांकेतिक इमेज – क्रेडिट – PrameyaNews.com और Mint.

ईद मिलाद उननबी (Eid MiladUnNabi) के अवसर पर आज देश के कई राज्यों में बैंक बंद हैं लेकिन बिहार में आज तमाम में छुट्टियाँ नहीं हैं.

सिर्फ यही नहीं बिहार के लिए विशेष महत्व रखने वाले धार्मिक अवसर जैसे बुद्ध पूर्णिमा और महावीर जयंती के अवसर पर भी बैंक खुले रहते हैं जबकि देश के कई राज्यों में इन अवसरों पर बैंक बंद रहते हैं.

Bankbazaar.com वेबसाइट के मुताबिक आज ईद मिलाद उन-नबी के मौके पर गुजरात और महाराष्ट्र में बैंकों में छुट्टी है और बैंकों के कामकाज बंद हैं. लेकिन बिहार में आज तमाम बैंक खुले हैं.

बिहार के बैंकों कि बात करें तो यहाँ ईद मिलाद उन-नबी के आलावा गौतम बुद्ध जयंती और महावीर जयंती के अवसर पर भी बैंक खुले रहते हैं. बता दें बौध धर्म एवं जैन धर्म का बिहार से गहरा नाता है क्यूंकि गौतम बुद्ध एवं महावीर का जन्म बिहार में ही हुआ था. इसके आलावा बिहार में गुरु नानक जयंती के अवसर पर भी बैंक खुले रहते हैं.

वरिष्ठ बैंककर्मियों की ओर से जानकारी मिल रही है कि वर्ष 1994 तक बिहार राज्य में ईद मिलाद उन-नबी के साथ-साथ गौतम बुद्धा जयंती, महावीर जयंती और गुरुनानक जयंती जैसी तमाम छुट्टियाँ रद्द कर दी गयी. अब बिहार में इन सभी अवसरों पर बैंकों में छुट्टियाँ नहीं होती.

इसके विपरीत देश के कई राज्यों जैसे अगर महाराष्ट्र और गुजरात की बात करें तो महावीर जयंती, गुरुनानक जयंती और यहाँ तक कि पारसी समुदाय के नए साल पर भी बैंक बंद रहते हैं.

बैंक कानूनों की जानकारी रखने वाले लोग बताते हैं कि चूँकि भारत में हर राज्य में अलग अलग समुदाय के लोग रहते हैं इसलिए क्षेत्रीय महत्व के हिसाब से भी राज्य सरकारें चाहें तो राज्य में धार्मिक महत्व को देखते हुए छुट्टियों कि अनुसंशा कर सकती है.

भारत में बैंक हॉलिडे ऐसी छुट्टियाँ होती हैं जिसमें बैंक और अन्य फाइनेंसियल संस्थाएं बंद रहते हैं. यह भी जान लें कि सभी सरकारी छुट्टियाँ बैंक हॉलिडे नहीं होती है. देश में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारें नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट (The Negotiable Instrument Act) के तेहत बैंक हॉलिडे घोषित करती हैं.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464