ऐसी खबरें भारत से शायद ही कभी सुनने को मिले कि यहां के राष्ट्रपति या प्रधान मंत्री पद छोड़ने के बाद कोई दूसरी नौकरी शुरू करे. लेकिन अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने लिए नयी नौकरी खोज ली है.
ओबामा को इसके लिए प्रति दिन 17.20 डॉलर मिलेंगे. बतौर राष्ट्रपति उन्हें चार लाख डॉलर सालाना वेतन मिलता था.
न्यूज वीक वेबसाइट की खबर के मुताबिक बराक ओबामा ने एक अदालत की जूरी में काम करने की अपनी सहमति दे दी है. हालांकि अभी तक यह नहीं बताया गया है कि ओबामा को किस तरह के केस को डील करना है.
खबर में बताया गया है कि कूक काउंटी के चीफ जज टिमोथी एवांस ने अदिकारियों को बताया है कि ओबामा अगले महीने से अपना दियत्व संभालेंगे. उनका कार्यक्षेत्र इलिनोआज में होगा जहां से वह बतौर सिनेटर काम कर चुके हैं.
माना जा रहा है कि ओबामा क्रिमिनल्स केसेज को या सिविल से जुड़े मुकदमे को देख सकते हैं.
इवांस ने सिकागो टाइम्स को बताया है कि उन्होंने( ओबामा) अपने प्रतिनिधि के माध्यम से यह स्पष्ट कर दिया है कि अपने सामाजिक दायित्व के निर्वाह के लिए वह इस काम को करेंगे.
ओबामा के सुरक्षा की संवेदनशीलता के कारण यह नहीं बताया जायेगा कि वह किस स्थान पर अपनी ड्यूटी करेंगे. उन्होंने कहा कि ओबामा की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है.