अनुपस्थिक कर्मी पर गिरी गाज, DM ने काटा 15 दिन का वेतन

बेगूसराय: जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के द्वारा आज भगवानपुर प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया.

कौनैन अली की रिपोर्ट

प्रखंड कार्यालय के उपस्थिति पंजी की जांच की तथा चंद्र मोहन कुमार आवास सहायक के अनुपस्थित रहने के कारण प्रखंड विकास पदाधिकारी को उनका 15 दिन का वेतन कटौती करते हुए शोकोज करने का निर्देश दिया.

उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी क्रेडिट लिमिट के अनुरूप धान अधिप्राप्ति पाया। इसी क्रम में उन्होंने ने मेहदौली पैक्स का भी निरीक्षण किया। इन पैक्सों में भी क्रेडिट लिमिट के अनुरूप धान की अधिप्राप्ति की गई थी।

हालांकि इस दौरान नमी मापक यंत्र में भी कमी पाए जाने पर नाराजगी ज़ाहिर करते हुए अविलंब उसमें सुधार लाने का निर्देश दिया।जिला पदाधकारी अरविंद कुमार वर्मा के निर्देश किया आलोक में आज प्रखंड वरीय प्रभारी पदाधिकारियों के द्वारा भी संबंधित प्रखंडों में धान अधिप्राप्ति केंद्र का निरीक्षण किया गया।

इस क्रम में मटिहानी प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी संजीत कुमार द्वारा मनीयप्पा एवं गोदरगमा पैक्स और नावकोठी प्रखंड के प्रभारी पदाधिकरी निशांत कुमार द्वारा राजकपूर, दफरपूर हसनपुर बागर पैक्सों छौराही प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी सुश्री सुनंदा कुमारी द्वारा अमारी , पड़ोरा शाहपुर एवं सहुरी पैक्स बेगूसराय सदर प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा कैथ निमा एवं हैबतपूर पेक्सों का निरीक्षण किया किया गया

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464