भगत सिंह के शहादत दिवस पर विस घेरेगा युवा राजद

आज युवा राजद की बैठक में राज्यव्यापी आंदोलन करने का बड़ा फैसला लिया गया। बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मो. कारी सोहैब ने की।

युवा राजद ने बेरोजगारी, शिक्षा में सुधार, भ्रष्टाचार पर रोक के लिए आन्दोलन की घोषणा की। युवा राजद अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 08 मार्च को प्रखंड मुख्यालय पर महाधरना देगा। 15 मार्च को जिला मुख्यालय पर महाधरना होगा और 23 मार्च को संगठन के हजारों कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करेंगे।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व मंत्री श्याम रजक और राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव सह पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता उपस्थित थे। बैठक में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के निर्देशानुसार युवा राजद ने सर्वसम्मति से जनसरोकार से जुड़े मुद्दों बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार,
संविदाकर्मी, शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति को लेकर नीतीश सरकार के
खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन की घोषणा की।

कोरोना घोटाला : न्यायिक या सर्वदलीय जांच से ही सच आएगा सामने

बैठक को संबोधित करते हुए राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा
कि आज देश में भारी संकट है। चाहे रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, अपराध जैसा
सवाल हो इन सभी सवालों को लेकर जनविरोधी सरकार के विरूद्ध बड़ी लड़ाई युवा ही लड़ सकता है। आलोक कुमार मेहता ने कहा कि वर्तमान परिवेश में युवा राजद के कंधों पर बड़ी जिम्मेवारी है। युवा राजद के कार्यकर्ता
पार्टी की रीढ़ हैं।

कोरोना घोटाला : संसद में मनोज झा ने दिखाई ताकत, होगी जांच

बैठक को संबोधित करते हुए युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो. कारी सोहैब ने कहा कि नीतीश सरकार 16 वर्षों की विफलताओं को छुपाने के लिए सोशल मीडिया पर लिखने पर जेल, धरना, प्रदर्शन करने वाले युवाओं को नौकरी से वंचित करने जैसा तुगलकी फरमान जारी कर रहे हैं। तुगलकी फरमान से युवा राजद डरने वाला नहीं है। नई सरकार के गठन के तीन माह होने चले लेकिन 20 लाख नौकरियां, पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई व कार्रवाई जैसे मुद्दों को भूल गई।

युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरूण कुमार यादव ने कहा कि नीतीश सरकार के खिलाफ युवा राजद द्वारा घोषित चरणबद्ध आन्दोलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए जिला प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464