नेक मोहम्मद
पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानो तथा आदापुर प्रखंड में भारत बंद का असर रहा। बंद में एससी, एसटी, ओबीसी समाज के लोग शामिल थे। वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे। बंद समर्थकों ने छौड़ादोनों के नहर चौक को जाम कर दिया, जो मोतिहारी से आती है और रक्सौल अनुमंडल को जाती है। बंद समर्थक सुप्रीम कोर्ट से कॉलेजियम सिस्टम को पूरी तरह खत्म करने तथा एससी एसटी ओबीसी के आरक्षण को पहले की तरह बरकरार रखने की मांग कर रहे थे। सरकार मुर्दाबाद का लोगों ने नारा लगाया। कहा कि हम लोगों की हकमारी बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान को पूर्ण रूप से लागू किया जाए। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान में अधिकार दिया है। संविधान के दायरे में रह कर हम लोगों ने जुलूस प्रदर्शन किया है। लोगों की मांग है कि काला कानून खत्म किया जाए और संविधान का कानून लागू किया जाए। भारत बंद का असर छोड़ादोनों तथा आदापुर में व्यापक पड़ा है। शहर से लेकर गांव तक भीम आर्मी तथा ओबीसी के लोगों ने बंद को सफल किया है। शहर में सन्नाटा छाया रहा। वाहनों को रोक दिया गया।
भारत बंद में बिहार के दो दलित नेता भिड़ गए