एससी-एसटी आरक्षण में श्रेणी बनाने तथा क्रिमिलेयर तय करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आयोजित भारत बंद पर जदयू ने तंज कसा है। पार्टी के नेता तथा मंत्री जयंत राज ने कहा कि भारत बंद छुट्टी मनाने के लिए किया गया। वे पटना स्थित जदयू कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। मंत्री श्रण कुमार ने कहा कि बंद की आड़ में हुड़दंग करना उचित नहीं।

जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार एवं भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुए एवं उनके नियमसंगत निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। मौके पर बिहार सरकार की पूर्व मंत्री रंजू गीता एवं पार्टी के प्रदेश महासचिव लोकप्रकाश सिंह मौजूद रहे।

मंत्री श्रवण कुमार ने भारत बंद पर कहा कि प्रदर्शन की आड़ में हुरदंग को कभी उचित नहीं ठहराया जा सकता है। लोकतांत्रिक तरीकों से अपनी बातों को सरकार तक पहुंचाने के कई विकल्प मौजूद हैं। रेल और सड़क मार्ग को बाधित करना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि राजद जब हमारे साथ होती है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गुणगान करते नहीं थकती और सत्ता से बाहर होते हजार खामियां गिनाने लगती हैं। राजद के इस दोहरे चाल-चरित्र को बिहार की जनता अब पहचान चुकी है। श्रवण कुमार ने कहा कि राजद वालों का स्वप्न कभी पूरा नहीं होगा।

————

भारत बंद में बिहार के दो दलित नेता भिड़ गए

————-

माननीय भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने कहा कि जर्जर और अनुपयोगी भवनों को राज्य सरकार नए सिरे से मल्टी स्टोरेज इमारत के रूप में तैयार करेगी, जिससे आने वाले दिनों में आम लोगों को व्यापक फायदा होगा। साथ ही कहा कि विपक्ष के नेताओं ने छुट्टी मनाने के लिए भारत बंद का ऐलान किया है, जबकि बंदी पूरी तरह से बेअसर साबित हुआ।

छौड़ादानो, आदापुर में भी दिखा भारत बंद का असर

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464