Bharat Bandh: दरभंगा में वामदलों का बवाल, रेल परिचालन को रोका गया
दीपक कुमार ठाकुर,ब्यूरो प्रमुख,मिथिलांचल
भारत बंद है आज. इसका असर दिखने भी लगा है. दरभंगा में वामदलों ने रेल चक्का जाम कर दिया है. लहेरियासाय स्टेशन पर जबरदस्त बवाल हो रहा है. प्रदर्शनकारी हंगामा कर रहे हैं. कमला गंगा इंटरसिटी ट्रेन को रोक दिया गया है.
प्रदर्शनकारी NRC बिल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. ये विरोध एनआरसी, सीएए के खिलाफ किया जा रहा है. नारे लगाए जा रहे हैं. साथ ही केंद्र सरकार का विरोध भी साफ दिख रहा है.
रात में मशाल जुलूस भी
नागरिक कानून संशोधन बिल लागू करने तथा छात्रों पर हुए लाठी चार्ज के विरुद्ध बुधवार की शाम वाम मोर्चा ने मशाल जुलूस निकाला. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय से मशाल जुलूस निकाला गया. इस दौरान दुकानदारों एवं आम लोगों से बिहार बंद को सफल बनाने में सहयोग की अपील की.
आपको बता दें कि बिहार आज बंद है. नागरिकता कानून के खिलाफ वाम दलों ने बिहार बंद बुलाया है. इस बिहार बंद में पप्पू यादव की पार्टी भी शामिल है.
CAA-NRC के खिलाफ बंद
महागठबंधन में यह कंफ्यूजन था कि आखिरकार जब महागठबंधन एक है तो अलग-अलग पार्टी या अलग-अलग बिहार बंद क्यों. महागठबंधन के अन्य घटक दल यह चाहते थे कि 3 दिन की बजाय सभी विपक्षी मिलकर एक ही दिन बिहार बंद करें और इसे लेकर महागठबंधन के अन्य घटक दल राजद और वाम दल से भी बात की लेकिन बात नहीं बनी. वाम दल और राजद अपनी अपनी तारीखों पर अडिग रहे. महागठबंधन की ओर से एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें राजद और वाम दल को छोड़ बाकी घटक दल के नेता मौजूद रहे.
नागरिक कानून संशोधन बिल लागू करने तथा छात्रों पर हुए लाठी चार्ज के विरुद्ध बुधवार की शाम वाम मोर्चा ने मशाल जुलूस निकाला. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय से मशाल जुलूस निकाला गया. इस दौरान दुकानदारों एवं आम लोगों से बिहार बंद को सफल बनाने में सहयोग की अपील की.