भारत जोड़ो : अब SC ने कहा, एंकर हिंदू-मुस्लिम में नफरत न फैलाएं
सवाल है, जिसने कभी सभा में गोली मारो… का नारा लगवाया, अब वही एंकरों से ध्रुवीकरण बंद करने की अपील कर रहे हैं। क्यों? आज तो सुप्रीम कोर्ट ने भी फटकार दिया।
कांग्रेस प्रवक्ता गुरुदीप सप्पल ने कहा कि क़रीब दो हफ़्ते पहले एक उड़ती-उड़ती बात सुनी थी। सुना सरकार की तरफ़ से ‘उसके’ टीवी चैनलों को निर्देश पहुंचे हैं कि हिंदू-मुस्लिम अब कम करें। तब हैरानी हुई थी। अब अनुराग ठाकुर के वक्तव्य से यक़ीन हो चला है। पर ये हुआ क्यों? @RahulGandhi की भारत जोड़ो यात्रा की कम्पन या कुछ और?
मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कल कहा कि टीवी चैनल अपने डिबेट में ध्रुवीकरण करने वाले लोगों को बुलाते हैं, जिससे उनकी विश्वसनीयता कम हो रही है। याद रहे करीब ढाई साल पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के तत्कालीन स्टार प्रचारक अनुराग ठाकुर ने भरी सभा में लोगों से गोली मारो… का नारा लगवाया था। लोग पूछ रहे हैं कि अब वही नेता आखिर ध्रवीकरण से बचने की सलाह क्यों दे रहे हैं?
कांग्रेस प्रवक्ता सप्पल ने भाजपा का एक पोस्टर भी ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें भाजपा विविधता में एकता की बात कर रही है। इस पर भी सप्पल ने आश्चर्य जताया है। लोग मान रहे हैं कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से निकली भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहे समर्थन और भाजपा-संघ के खिलाफ बनते माहौल से पार्टी पीछे हटने को मजबूर हुई है।
इस बीच सुप्रीम कोर्ट से आज बड़ी खबर आई है। जस्टिस के एम जोसेफ ने कहा कि आज के दौर में टीवी चैनल भड़काऊ बयानबाज़ी के मंच बन गए हैं। कोर्ट ने एंकरों की जिम्मेदारी भी याद दिलाई और कहा कि वे ध्यान रखें कि बहस में कोई भड़काऊ टिप्पणी न हो। एंकर ग़लत करेंगे तो उसका नतीजा भुगतान होगा।
देश में पहली बार : संघ-भाजपा के खिलाफ तेजस्वी का बड़ा एलान