भारत जोड़ो की सफलता ने राहुल के खाते में जोड़े एक लाख फॉलोअर्स
राहुल गांधी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। 7 सितंबर को ट्विटर पर उनके 2 करोड़ 15 लाख फॉलोअर्स थे। 26 दिनों बाद आज उनके फॉलोअर्स एक लाख बढ़ गए।
कुमार अनिल
राहुल गांधी की लोकप्रियता कितनी तेजी से बढ़ी है, इसका एक पैमाना ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्या हो सकती है। सात सितंबर को उन्होंने कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी। आठ सितंबर से पैदल चलना शुरू किया था। उस समय ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 21.5 मिलियन अर्थात दो करोड़ 15 लाख थी। आज यात्रा के 26 वें दिन सोमवार को उनके फॉलोअर्स की संख्या 21.6 मिलियन अर्थात दो करोड़ 16 लाख हो गए।
कल जिस तरह राहुल गांधी ने बारिश में भीगते हुए सभा को संबोधित किया और भाजपा तथा संघ परिवार हमले किए, उसके बाद से सोशल मीडिया पर ऐसे-ऐसे लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं, जो आज से पहले कभी प्रशंसक नहीं रहे। अमेरिकी-ब्रिटिश अखबारों लगातार लिखनेवाली पत्रकार राना अयूब, पत्रकार उर्मिलेश, जनसत्ता के पूर्व संपादक ओम थानवी, रेडियो पर कार्यक्रम प्रस्तुत करनेवाली RJ साएमा जैसे सैकड़ों नाम हैं, जो राहुल गांधी की खलकर सराहना कर रहे हैं कि देश को ऐसे ही मजबूत विपक्ष की जरूरत है। ऐसे लोगों के खुलकर राहुल का समर्थन करने से उम्मीद की जानी चाहिए कि एक लाख फॉलोअर्स बढ़ने में 26 दिन लगे, अब अगला एक लाख बढ़ने में कम समय लगेगा।
आज राहुल गांधी मंदिर, मस्जिद और चर्च में गए तथा तीनों फोटो शेयर करते हुए सर्वधर्म की बात की। आज ही के दिन पिछले साल लखीमपुर में कई किसानों की कुचल कर हत्या कर दी गई थी। राहुल गांधी ने शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए में कहा कि किसान आंदोलन से उन्हें पदयात्रा की प्रेरणा मिली। उन्होंने यात्रा के दौरान उत्तराखंड की अंकिता की हत्या का भी मामला उठाया। वे लगातार देश की घटनाओं से भी जुड़ रहे हैं। महंगाई, बेरोजगारी और नफरत की राजनीकि के खिलाफ मुद्दे तो हैं हीं। ये भी उनके फॉलोअर्स की संख्या बढ़ा रहा है।