BharatJodoYatra पर BJP के 10 झूठ, कांग्रेस ने कहा माफी मांगो
कांग्रेस ने #BharatJodoYatra पर BJP के 10 झूठ का भंडाफोड़ करते हुए माफी मांगने की मांग की। झूठ बोलनेवालों में ट्रोल आर्मी ही नहीं, केंद्रीय मंत्री भी शामिल।
कांग्रेस ने भाजपा के 10 झूठों का पर्दाफाश करके भाजपा पर जबरदस्त हमला किया। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रीया श्रीनेत ने सोमवार को एक-एक करके भाजपा के 10 झूठ गिनाए और ‘माफी सेना’ से एक बार फिर माफी मांगने की मांग की। उन्होंने कहा कि आश्चर्य यह है कि ये झूठ ट्रोल आर्मी ने नहीं, केंद्रीय मंत्रियों ने फैलाने की कोशिश की।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा शुरू होते ही भाजपा ने पहला झूठ बोला कि भारत जोड़ो यात्रियों के लिए बनाए गए कंटेनर में फाइव स्टार होटल की सुविधाएं है, जबकि वास्तविकता है कि इसमें सिर्फ बुनियादी सुविधाएं हैं। एक-एक कंटेनर में कई-कई यात्री रात में सोते हैं। दूसरा झूठ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने फैलाने की कोशिश की। ईरानी ने कहा कि कन्याकुमारी में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष राहुल गांधी ने नमन नहीं किया। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि राहुल गांधी ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के आगे नमन किया, इसका वीडियो मौजूद है।
‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बारे में @RahulGandhi जी के बारे में भाजपा द्वारा फैलाए गए हर झूठ का पर्दाफाश! – @SupriyaShrinate @INCIndia #BharatJodoYatra https://t.co/X0fUZN5EaA pic.twitter.com/fL2UnyBqly
— Shaikh Javed (@ShaikhSahab__) December 26, 2022
कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा की तीसरा झूठ गिनाते हुए कहा कि भाजपा आईटी सेल ने कहा कि राहुल गांधी प्रेस से नहीं मिलते, जन सभा नहीं करते, जबकि राहुल गांधी अब तक 8 प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुके हैं। हर प्रदेश में कई-कई सभाएं कीं। चौथा झूठ भाजपा का था कि राहुल गांधी ने नर्मदा नदी की आरती उलटी दिशा में की, जबकि उन्होंने सही ढंग से आरती की। पांचवा झूठ कि राहुल गांधी सिर्फ चर्च में गए, जबकि वे मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे सभी पवित्र स्थलों पर गए। छठा झूठ कि यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे, जबकि सच्चाई सबके सामने है कि कांग्रेस जिंदाबाद को भी तोड़कर पाकिस्तान जिंदाबाद में बदल दिया गया। भाजपा ने झूठ फैलाया कि राहुल गांधी उस लड़की से मिले जो पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा चुकी है, जबकि वह लड़की केरल की छात्र नेता गिवा आंद्रेलिया थी। आठवा झूठ कि जितेंद्र सिंह ने राहुल गांधी के जूते के फीते बांधे, जबकि जितेंद्र सिंह ने अपने जूते के फीते बांधे थे। नौवां झूछ कि भारत जोड़ा यात्रा के दौरान सड़क किनारे दुकान में शराब पी रहे थे, जबकि वह चाय की दुकान थी और यात्री चाय पी रहे थे।
‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर BJP द्वारा फैलाए गए 9 झूठ।
— Congress (@INCIndia) December 26, 2022
यहां देखें 👇🏼 pic.twitter.com/Lxhrl9Ji0O
कांग्रेस प्रवक्ता ने नौ झूठ ही गिनाए, लेकिन एक दसवां झूठ यह है कि सोशल मीडिया पर फैलाया गया कि क्रिसमस के मौके पर राहुल गांधी विदोश जाकर क्रिसमस मनाएंगे, जबकि वे भारत में ही थे और 26 दिसंबर की ठंड में भी सिर्फ टी-शर्ट पहने, नंगे पैर राष्ट्रपिता माहात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, अटल बिहारी वाजपेयी, चौधरी चरण सिंह, जगजीवन राम के समाधि स्थल पर सुबह-सुबह अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
लालू की राह तेजस्वी, 24 घंटे में रिक्शाचालकों के लिए आश्रयस्थल