26 जनवरी : छौड़ादानो के भेलवा मदरसा में फहराया तिरंगा

26 जनवरी : छौड़ादानो के भेलवा मदरसा में फहराया तिरंगा।मदरसा के नाजिम तालीब इल्म मदरसा के तलबा तथा आसपास के लोग शामिल हुए।

नेक मोहब्बत

पूवी चंपारण जिला के छौड़ादानो प्रखंड में भेलवा पंचायत में मदरसा के प्रांगण में 26 जनवरी का झंडा फहराया गया। जिसमें मदरसा के नाजिम तालीब इल्म मदरसा के तलबा तथा आसपास के लोग शामिल हुए। 26 जनवरी का झंडा का समय 9:15 पर संपन्न हुआ। हर साल की तरह इस साल भी 26 जनवरी का झंडा शान शौकत से फहराया गया। झंडा तले मदरसा के बच्चों ने सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा का नगमा गया।

वही आदापुर प्रखंड के बखरी पंचायत भवन के प्रांगण में पंचायत के मुखिया अख्तर शाह ने 26 जनवरी का झंडा फहराया। इस झंडोत्तोलन में पंचायत के सभी लोगों ने भाग लिया। बखरी पंचायत के मुखिया ने अपने भाषण में लोगों से अपील किया कि शांतिपूर्वक रहे और भाईचारा बना कर रहें। आपस में मिलजुल कर रहें। इस पंचायत को तरक्की के रास्ते पर लेकर चलना है और विकास की दरिया बहाना है। झंडोत्तोलन में महुआ कैंप के जवान भी शामिल हुए। सभी लोगों ने भाईचारे का संदेश दिया।

पहला तीर खाली गया तो विधानसभा में खेला कर सकते हैं लालू

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464