राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व बिहार के पूर्व हेल्थ मिनिस्टर तेजप्रताप यादव की तलाक की अर्जी पर पहली सुनवाई आज होनी है। इसी बीच खबर आ रही है कि तेजप्रताप यादव पटना पहुंच चुके हैं और पटना के फैमली कोर्ट के पास ही होटल में रूके हैं।
नौकरशाही डेस्क
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तेजप्रताप यादव कुछ देर बाद कोर्ट में फिजिकली उपस्थित हो सकते हैं। मगर नौकरशाही इस बात की पुष्टि नहीं करती है। मगर तेजप्रताप यादव के वकील अमित खेमका उनकी ओर से कोर्ट में तेजप्रताप यादव का पक्ष रखने वाले हैं।
बता दें कि बीते 3 नवंबर को उन्होंने पटना की फैमिली कोर्ट में पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी, जिसकी सुनवाई की तारीख 29 नवंबर को मुकर्रर की गई थी। ऐश्वर्या राजद नेता चंद्रिका राय की बेटी हैं और उनकी बीते मई महीने में तेज प्रताप यादव से शादी हुई थी। मगर तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद तेज प्रताप यादव ने दिवाली-छठ जैसा पर्व भी अपने घरवालों से दूर रहकर मनाया। वहीं विधानसभा सत्र में भी शामिल नहीं हुए।
तेज प्रताप ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर दोहे के जरिए अपने मन की स्थिति बताई थी। उन्होंने 23 नवंबर को सोशल मीडिया पर रहीम के दोहे की एक पंक्ति लिखी- “… टूटे से फिर ना जुटे, जुटे गांठ परि जाय.” तेज प्रताप के इस पोस्ट से कहीं न कहीं साफ हो रहा है कि उनके ऊपर ऐश्वर्या के साथ विवाद सुलझाने का दबाव है, लेकिन वह रिश्ता नहीं निभाना चाहते हैं।