बिहार में 12 वीं का रिजल्ट प्रकाशित हो गया है। Bihar Board 12th Result 2024 में कुल 87.21 प्रतिशच छात्र-छात्राएं परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। विस्तृत रिजल्ट के लिए Bihar Board के लिंक पर जा कर कोई भी छात्र अपना रिजल्ट देख सकता है। पिछले एक से 12 फरवरी के बीच 12 वीं की परीक्षा हुई थी। डेढ़ महीने से भी कम समय में रिजल्ट जारी कर दिया गया है। समय से रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आगे की पढ़ाई के लिए अच्छे कॉलेजों में नामांकन ले सकते हैं। उनके पास पर्याप्त समय होगा। इस परीक्षा के लिए राज्य में 13 लाख छात्रों ने निबंधन कराया था।
Lalu और उनकी बेटी के संबंधों पर ओछी बात बोल बुरी तरह फंसे Samrat
राज्य के टॉपरों के साथ अलग-अलग जिलों के टॉपरों को भी सोशल मीडिया में लोग बधाई दे रहे हैं। बिहार बोर्ड 12वीं विज्ञान संकाय में सीवान जिले के मृत्युंजय कुमार कुशवाहा ने टॉप किया है। उन्हें 481 अंक आए हैं। कला संकाय में तुषार कुमार ने टॉप किया है। कॉमर्स में प्रिया कुमारी ने टॉप किया है। सभी राजनीतिक दलों, शिक्षक संगठनों तथा सामाजिक संगठनों ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।