आज बिहार राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से विधानसभा की दो और लोकसभा की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई. राज्य में निर्वाचन विभाग के उपमुख्य निर्वाची पदाधिकारी बैजूनाथ प्रसाद सिंह ने बताया कि तीनों जिलों अररिया, जहानाबाद व कैमूर में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराया जाएगा.
नौकरशाही डेस्क
अधिसूचना जारी होने के साथ ही तीनों जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. अधिसूचना के मुताबिक, अब मार्च में अररिया में लोकसभा और जहानाबाद एवं भभुआ में विधानसभा उपचुनाव होना है. तीनों सीटों पर 11 मार्च को उप चुनाव के लिए वोटिंग होगी. 20 फरवरी को नामांकन का आखिरी दिन होगा. 23 फरवरी को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख होगी. मतगणना का काम 14 मार्च को होगा.