बिहार में हुए उपचुनाव में भाजपा गठबंधन का सुपड़ा साफ 

 

बिहार विधानसभा उपचुनाव (By Election) के परिणाम आ गए हैं. जिसमे जनता ने जेडीयू और बीजेपी को तगड़ा झटका दिया है.

 

 

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का बिहार में खाता खुला है. किशनगंज में एआईएमआईएम के कमरुल होदा ने बीजेपी की स्वीटी सिंह को हराया है. वहीं, जदयू को बेलहर में हार का सामना करना पड़ा है. सिमरी बख्तियारपुर में राजद के जफर आलम को जीत मिली है. उन्होंने जदयू के अरुण कुमार को हराया. दरौंदा में निर्दलीय प्रत्याशी कर्णजीत सिंह जीत गए हैं. यहां जदयू के अजय कुमार सिंह और राजद के उमेश सिंह को हार मिली है.

 

उपचुनाव से पहले ही टूट गया महागठबंधन

 

सीट जीते हारे
समस्तीपुर प्रिंस राज (लोजपा) डॉ. अशोक कुमार (कांग्रेस)

 

सीट जीते हारे
किशनगंज कमरुल होदा (एआईएमआईएम) स्वीटी सिंह (बीजेपी)
बेलहर रामदेव यादव (राजद) लालधारी यादव (जदयू)
सिमरी बख्तियारपुर जफर आलम (राजद) अरुण कुमार (जदयू)
दरौंदा कर्णजीत सिंह (निर्दलीय) अजय कुमार सिंह (जदयू)

पांचवी सीट भागलपुर के नाथनगर से राजद की राबिया खातून आगे बताई जाती हैं. लेकिन वहां का चुनाव परिणाम घोषित नहीं हुआ है. इस बीच राजद ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा है कि वह चुनाव परिणाम में हेराफेरी करने के फिराक में रिजल्ट रोक रही है.

बिहार में Owaisi ने खोला खाता, सन्न रह गयीं बड़ी पार्टियां, बदल सकता है समीकरण

राजद ने ट्विट कर कहा नतीजे घोषित करने में देरी नीतीश के सत्ता के दुरुपयोग के कारण हो रहा है। समस्तीपुर लोकसभा के नतीजे घोषित हो गए पर गिनती के कम चरणों के बावजूद नाथनगर विधानसभा में गिनती में इसीलिए देरी हो रही है।

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464