JDU की सभा में लालू का जयकारा, झुल्लाये नीतीश बोले वोट नहीं देना है तो मत दो

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार परसा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार परसा में चुनावी सभा के दौरान ‘लालू यादव जिंदाबाद’ के नारे लगने पर भड़क गए. गुस्से में उन्होंने कह दिया मुझे वोट नहीं देना है तो मत दो लेकिन हंगामा मत करो.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) बुधवार को सारण जिले के परसा के डेरनी में जदयू के निश्चय संवाद कार्यकर्म के तहत एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. जदयू ने परसा से राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के समधी चन्द्रिका राय को उम्मीदवार बनाया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चन्द्रिका राय (Chandrika Rai) के लिए चुनाव प्रचार करने गए थे.

नीतीश के संबोधन के बीच ही दर्शक दीर्घा से ‘लालू यादव जिंदाबाद’ के नारे लगने लगे. इसपर मुख्यमंत्री भड़क गए और लालू के जयकारे लगाने वाले लोगों से कह दिया “तुमको वोट नहीं देना है तो मत दो लेकिन यहाँ पर हंगामा मत करो”. इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद अन्य लोगों से अपील करते हुए कहा कि “ज़रा बताइए ये लोग यहाँ हल्ला कर रहा है ज़रा बताइए सही कर रहा है कि गलत कर रहा है”.

तेजस्वी को मिल रहे अपार जनसमर्थन को छुपा रहा गोदी मीडिया

इस चुनावी सभा में परसा से जदयू के उम्मीदवार चन्द्रिका राय के साथ-साथ उनकी बेटी ऐश्वर्या राय भी मौजूद थी.

वहीँ राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने बिहार में भाजपा-जदयू सरकार पर फिर से हमला बोला है. लालू यादव ने आज ट्वीट किया “नोट बंद किया बालू बंद किया बिना सोचे देश बंद किया रोज़ी-रोटी कारख़ाना बंद किया छोटे व्यापारियों का गला घोंट दिया गरीब मज़दूर किसान का दिहाड़ी बंद किया गरीब को इन्होंने मार दिया लेकिन अमीर को और अमीर बना दिया। ड़बल इंजन सरकार में क्या मिला ? सोचो और समझो”.

सीएम ने परसा कि सभा के दौरान कहा कि चंद्रिका राय मेरे मित्र हैं. भीड़ पर हंगामा करने के लिए भड़कते हुए उन्होंने कहा तुम सब यहां पर हल्ला मत करो. जिसके लिए आए हो यहां पर उसका भी वोट बर्बाद करोगे.

एक कमरे की जनसभा कर रहे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव के समर्थन में नारे लगा रहे लोगों को लगभग डांटते हुए कहा हमको पता नहीं है क्या बोल रहे हो तुमलोग. उन्होंने कहा तुमलोगों को कुछ मालूम भी है, बच्चे हो अभी. इनके साथ जो दुर्व्यवहार हुआ है वो सही नहीं था.

नीतीश कुमार ने लालू परिवार का नाम लिए बिना कहा कि वह (ऐश्वर्या राय) इतनी पढ़ी लिखी महिला हैं, क्या व्यवहार किया उनके साथ. उन्होंने कहा कि शादी में तो हमलोग भी गए हुए थे, लेकिन उसके बाद जो दृश्य आया कितना बुरा लगा हमलोगों को. यह नहीं होना चाहिए.

CM ने आगे कहा कि महिलाओं के साथ इस तरह का व्यवहार करना, वैसे लोगों को कुछ दिनों के लिए दिखाई नहीं देगा लेकिन भविष्य में पता चलेगा.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464