बिहार क्रिकेट टीम बेंगलुरु रवाना, कोच ने कही खास दो बातें
बिहार क्रिकेट टीम विजय हजारे एकदिवसीय टूर्नामेंट के लिए बेंगलुरु रवाना हो गई। टीम के कोच सैयद तारिकुर रहमान ने टूर्नामेंट के बारे में दो खास बातें कहीं।
कुमार अनिल
आज बिहार क्रिकेट टीम विजय हाजरे एकदिवसीय मैच में हिस्सा लेने के लिए बेंगलुरु रवाना हो गई। विजय हजारे एकदिवसीय टूर्नामेंट बीसीसीआई का घरेलू टूर्नामेंट है। टीम के कोच तारिकुर रहमान ने बेंगलुरु जाने से पहले पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में नौकरशाही डॉट कॉम से बात की। उन्होंने टूर्नामेंट का बिहार के लिए कितना महत्व है, इस बारे दो खास बातें कहीं।
बिहार टीम के कोच तारिकुल रहमान ने कहा कि इस बार बिहार टूर्नामेंट के इलिट ग्रुप में है। इलिट ग्रुप में देश की मजबूत टीमें हैं। इलिट ग्रुप में होने का अर्थ है कि बिहार टीम को सबसे बड़ा फायदा यह मिलने जा रहा है कि उसे देश की दिग्गज टीमों के साथ खेलने का मौका मिलेगा। यह अपने आप में बड़ी बात होती है। इससे हमारे खिलाड़ियों को कहीं ज्यादा अनुभव मिलेगा। यह भविष्य के लिए भी फायदेमंद होगा।
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बिहार टीम घोषित, आशुतोष बने कप्तान
बिहार टीम के कोच ने बताया कि इस टूर्नामेंट का दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह टूर्नामेंट देश के घरेलू एकदिवसीय टूर्नामेंट में सबसे महत्वपूर्ण है, इसलिए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की नजर हर मैच पर रहती है। हर खिलाड़ी पर रहती है। यहां अच्छा प्रदर्शन किसी खिलाड़ी को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की निगाह में ला सकता है।
मिलिए मुश्ताक अली टी-20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले स्टार से
मालूम हो कि विजय हजारे टूर्नामेंट के लिए बिहार की टीम में 22 खिलाड़ी चुने गए हैं, जो पटना हवाई अड्डे से आज बेंगलुरु रवाना हुए। टीम के कप्तान हैं आशुतोष अमन। टूर्नामेंट में घमासान 20 फरवरी से शुरू होगा। इस दिन बिहार का पहला मुकाबला है। बिहार की टीम का मुकाबला रेलवे की टीम से होगा। 22 फरवरी को बिहार टीम का सामना मजबूत टीमों में एक कर्नाटक से होगा। 24 फरवरी को बिहार का तीसरा मुकबला उत्तर प्रदेश की टीम से होगा।