बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में हत्या, लूट और हिंसा की लगातार हो रही घटनाओं पर कहा कि राज्य में अपराधियों का तांडव जारी है। बिहार के अखबार खून से सन गए हैं। अखबार की खबरों से लोगों में डर समा गया कि कहीं मरनेवाले में कोई उसका अपना तो नहीं। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- प्रिय साथियों, बिहार में खून से सने अखबारों की इन ताजा कतरनों को एक बार कृपया अवश्य देख लीजिए, क्या पता आपका कोई परिचित, सगा-संबंधी अथवा परिजन सत्ता संपोषित अपराधियों के हाथों किसी अनहोनी का शिकार तो नहीं हुआ? बिहार में हालात बहुत बुरे है, अपराधियों ने बिहार में तांडव मचा रखा है लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बदहाल विधि व्यवस्था एवं अपराधियों के हाथों प्रतिदिन मारे जा रहे सैंकड़ों नागरिकों की हत्याओं पर ना तो कोई व्यक्तव्य दिया है और ना ही शोक संवेदना प्रकट किया है।
इससे पहले तेजस्वी यादव ने बिहार में लगातार पुलों को ढहने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। कहा- बधाई हो! बिहार में डबल इंजन सरकार की डबल ताकत से महज दिन में केवल और केवल मात्र पुल ही गिरे है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रहनुमाई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में दलों वाली डबल इंजनधारी सरकार ने बिहारवासियों को दिन में पुल गिरने पर मंगलराज की कल्याणमय उज्जवल शुभकामनाएं प्रेषित की है।
पुलों के गिरने से जनता के स्वाहा हो रहे हजारों करोड़ को स्वघोषित ईमानदार लोग “भ्रष्टाचार” ना कह कर “शिष्टाचार” कह रहे है।
————–
जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष बने संजय झा, कहा-केंद्र से टकराव नहीं
विपक्षियों को भ्रष्टाचारी का नारंगी प्रमाण पत्र बांटने वाले तथा पक्षकारिता की पत्रकारिता में पृथ्वी और आकाश की सभी रैंकिंग में नंबर- विश्व विजेता गोदी मीडिया द्वारा प्रमाणित सत्यवादी एवं अविनाशी नेता इन सुशासनी कारनामों पर मुँह क्यों नहीं खोलते? पुलों द्वारा जलसमाधि लेने पर विपक्षी नेता इस्तीफ़ा दें।
चंपारण में बाढ़ पूर्व कटावरोधी और रोकथाम हेतु सरकार जरूरी कदम उठाए : एपी पाठक