नेताओं के बाद अब पुलिस महकमे पर भी मँडरा रहा कोरोना का खतरा, आईजी की मौत
बिहार सरकार के मंत्रियों के बाद अब पुलिस महकमें में भी कोरोना से मौतें हो रही हैं. पूर्णिया रेंज के आईजी विनोद कुमार का कोरोना से निधन हो गया है. बिहार में नेताओं के बाद अब पुलिस महकमें पर भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. विनोद कोरोना काल में बिहार के पहले आईपीएस अधिकारी हैं जिनकी कोरोना के कारण मौत हुई है.
खबरें आ रही है कि दो दिन से उनका इलाज पटना के आई जी एम एस में चल रहा था. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें आईजीएमएस में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद शनिवार की रात 11 बजे उनकी मौत हो गई.
अमित शाह की दो टूक से बेसहारा चिराग, अब कही यह बात
इससे पहले शुक्रवार को बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री कपिल देव कामत की भी कोरोना के कारण निधन हो गया था. मधुबनी के बाबूबरही से विधायक कामत कोरोना से पीड़ित थे और कई दिनों तक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती रहे थे. हाल ही में बिहार सरकार के एक और मंत्री विनोद सिंह का भी कोरोना के कारण देहांत हुआ था. बिहार में नेताओं के बाद पुलिस महकमें में किसी बड़े अधिकारी की कोरोना से मौत का यह पहला मामला है. अब राज्य के पुलिस महकमें पर भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है.
बिहार में कोरोना की स्थिति
करोनैलूस्टर्स.इन/बिहार वेबसाइट की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में अब तक कुल 203060 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जिसमे 191515 लोग रिकवर हो चुके हैं वही 990 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
बताया जा रहा है कि आईजी विनोद कुमार का शुक्रवार को ही जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया था जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी इसके बाद उन्हें पटना स्थित AIIMS ले जाया गया जहाँ देर रात उनकी मौत हो गयी. विनोद कुमार पूर्णा रेंज के पहले आईजी थे.
दस लाख नौकरियां,शिक्षकों को वेतमान समेत 25 संक्लप जारी