बिहार के तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी जाति गणना, प्रियंका का एलान

बिहार के तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी जाति गणना, प्रियंका का एलान। भाजपा संकट में। इधर जदयू ने भाजपा को पिछड़ा विरोधी बताने का शुरू किया अभियान।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होनेवाले हैं। शुक्रवार को एक चुनावी सभा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बड़ी घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव जीतने के फौरन बाद छत्तीसगढ़ में बी जाति गणना कराई जाएगी तथा पिछड़ों को उनका हक दिया जाएगा। इधर बिहार में जदयू ने जाति गणना पर सवाल उठाने वाली भाजपा को पिछड़ा विरोधी साबित करने का अभियान छेड़ दिया है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कांकेर जिले के गोविंदपुर में पंचायती राज महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी जाति गणना होगी। उनका पूरा भाषण पिछड़ों, गरीबों और आदिवासियों पर केंद्रित था। कहा कि देश का किसान एक दिन में सिर्फ 27 रुपए कमा रहा है। वहीं मोदी जी के मित्र एक दिन में 1600 करोड़ रुपए कमा रहे हैं। मोदी सरकार आपकी संपत्ति अपने मित्रों को दे रहे हैं और जब आपका नंबर आता है तो कहते हैं- पैसा नहीं है।

इधर बिहार में जाति गणना पर सवाल उठाने वाली भाजपा पर जदयू ने हमले तेज कर दिए हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि भाजपा की गोद में बैठकर जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान भी भाजपा की भाषा बोल रहे हैं। जातीय गणना का मूल उद्देश्य दलित और पिछड़ा-अतिपिछड़ा समाज के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना है लेकिन दलितों एवं पिछडों के नाम पर अपनी राजनीतिक दुकान चलाने वाले नेता आज जातीय गणना पर ही सवाल खड़े कर रहे हैं। यह बताता है कि ये लोग दलितों और पिछडों को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते हैं। इनकी नीयत में खोंट है लेकिन बिहार की जनता भी अब इनके असलियत को पहचान चुकी है।

कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी और उनके सहयोगियों को लगता है कि जातीय गणना में कोई गड़बड़ी हुई है तो केन्द्र सरकार से देशभर में जातीय जनगणना कराने की मांग करे। सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। लेकिन वो ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि जातीय गणना उनकी चिंता नहीं है। असल में उन्हें अपना राजनीतिक आधार खिसकने की चिन्ता है इसलिए वो डरे और बौखलाए हुए हैं।

‘जिस बूथ पर कांग्रेस को वोट नहीं, उसके अध्यक्ष को 50 हजार इनाम’

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464