बिहार की महिला नेता महिला पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर

महिला संगठन एपवा की कई नेताओं ने दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंच कर संघर्ष कर रहीं महिला पहलवानों को अपना समर्थन जताया। विदेशी खिलाड़ी भी आएंगे समर्थन में।

मंच पर एपवा नेता मीना तिवारी, शशि यादव। बायीं तरफ कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी भी दिख रहे हैं।

महिला संगठन एपवा की कई नेताओं ने मंगलवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंच कर संघर्ष कर रहीं महिला पहलवानों को अपना समर्थन जताया। इस बीच महिला पहलवानों ने विदेशी खिलाड़ियों से समर्थन की अपील की है। दिल्ली में पहलवानों ने जंतर मंतर से हनुमान मंदिर (कनॉट प्लेस) तक पदयात्रा निकाल कर ब्रजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद भी थे। पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, संगीता फोगाट ने कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा की और उसके बाद पैदल ही धरना स्थल पहुंचे। उनके साथ बड़ी संख्या में अन्य पहलवान और खिलाड़ी पैदल चल रहे थे।

महिला संगठन एपवा की महासचिव मीना तिवारी, एपवा और बिहार में आशा, आंगनबाड़ी सेविकाओं के आंदोलन की नेता शशि यादव, पटना की आसमां ने महिला पहलवानों के संघर्ष का समर्थन करते हुए धरना स्थल पर सभा को भी संबोधित किया।

भाकपा माले बिहार ने एपवा नेताओं के जंतर-मंतर पहुंच कर महिला पहलवानों को समर्थन दिए जाने की कई तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया-महिला पहलवानों के आंदोलन के समर्थन में #AIPWA की टीम आज दिल्ली में।

रगों में दौड़ते फिरने के हम नहीं क़ाइल

जब आँख ही से न टपका तो फिर लहू क्या है।

लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने भी मंगलवार को जंतर-मंतर पहुंच कर पार्टी का समर्थन जताया। हरियाणा के भाजपा के एक मंत्री भी महिला पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचे। यहां कई खिलाड़ियों ने मंत्री से शिकायत की कि भाजपा की कोई भी महिला सांसद उनसे मालने नहीं आईं। मंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया।

विपक्षी एकता पर बोले JDU के चार नेता, रंग लाएगी नीतीश की पहल

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427