बिहार में शिक्षा विभाग का फरमान, टीशर्ट-जींस में नहीं आ सकते

बिहार में शिक्षा विभाग का फरमान, टीशर्ट-जींस में नहीं आ सकते। विभाग ने इस संबंध में निकाला नोटिस। कहा, कोई भी ड्रेस पहन कर दफ्तर नहीं आ सकते।

बिहार में शिक्षा विभाग का नया आदेश आया है। विभाग के आदेश में कहा गया है कि कोई भी कर्मचारी या पदाधिकारी चाहे वे किसी भी पद पर हों, टी-शर्ट और जींस पहन कर दफ्तर में नहीं आ सकते। विभाग ने इस संबंध में नोटिस भी निकाल दिया है। नोटिस में कहा गया है कि टी-शर्ट और जींस जैसे ड्रेस के कारण कार्य संस्कृति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसलिए सभी कर्मचारियों तथा पदाधिकारियों को ऑफिस के लिए औपचारिक ड्रेस में ही आना होगा। वे कुछ भी पहने कर नहीं आ सकते।

शिक्षा विभाग के निदेशक सह अपर सचिव के हस्ताक्षर से जारी नोटिस में कहा गया है कि अब कोई भी कर्मी या पदाधिकारी टी-शर्ट या जींस पहन कर दफ्तर नहीं आ सकते। सबको फॉर्मल ड्रेस में ही कार्य पर आना होगा। नोटिस की प्रतिलिप विभाग के अपर मुख्य सचिव सहित सभी प्रमुख पदाधिकारियों को भेजी गई है।

याद रहे इसी साल सारण जिले के जिलाधिकारी ने अप्रैल महीने में सभी कार्यालयों के सभी कर्मियों तथा पदाधिकारियों के लिए आदेश जारी किया था, जिसमें जींस और टी-शर्ट पहन कर दफ्तर आने पर रोक लगाई गई थी। इससे पहले राज्य सचिवालय में भी इसी तरह का आदेश आ चुका है। बिहार सचिवालय में चार साल पहले ही जींस और टी शर्ट पहन कर ड्यूटी पर आने पर रोक लगा दी गई थी।

भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, लगी गोली

By Editor