बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द, ईओयू ने शुरू की जांच
बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द, ईओयू ने शुरू की जांच। चयन पर्षद परीक्षा में अनियमितता की जांच शुरू। 7 अक्टूबर को होनेवाली परीक्षा स्थगित।
बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा में कदाचार, प्रश्नपत्र लीक होने और अन्य अनियमितता की खबरों के बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। बिहार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आर्थिक अपराध इकाई ने केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), परीक्षा में हुई अनियमितता एवं कदाचार से संबंधित सभी काण्डों का अनुश्रवण प्रारंभ कर दिया गया है और इसके अग्रतर जाँच एवं अनुसंधान हेतु एक विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया है। सिपाही भर्ती परीक्षा एक अक्टूबर को हुई थी। इसी के साथ 7 और 15 अक्टूबर को होनेवाली परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है।
सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द होने से बिहार के छह लाख अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकार में फंस गया है। इस परीक्षा से 21391 सिपाहियों की भर्ती होनी थी। इसके लिए छह लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। बिहार में 529 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। चयन पर्षद ने कहा है कि परीक्षा की नई तिथियों की घोषणा जल्द की जाएगी। रविवार को हुई परीक्षा में पटना में नकल करते छह परीक्षार्थी पकड़े गए थे। कई जिलों में इलेक्ट्रोनिक डिवाइस के जरिये नकल करते परीक्षार्थी पकड़े गए थे। कई परीक्षार्थियों के पास परीक्षा शुरू होते ही पूरा आंसरशीट पहुंच गया था। बड़े पैमाने पर नकल और अन्य अनियमितताओं की खबरों के बाद पर्षद ने परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया। पटना में जिन छह अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया था, उनके पास पहले से आंसर शीट मिला हुआ था।
UAPA के तहत पांच पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई, उर्मिलेश गिरफ्तार