इंडिया गठबंधन के बिहार के सांसदों ने संसद परिसर में पहली बार एकजुटता दिखाई है। लोकसभा तथा राज्यसभा में गठबंधन के सांसदों ने गुरुवार को संसद परिसर में जमकर नारेबाजी की। इस एकजुटता में राजद, कांग्रेस तथा माले के सांसद शामिल थे।
बिहार के इंडिया गठबंधन के सासंदों ने संसद परिसर में बिहार आरक्षण को लागू करने की मांग पर प्रदर्शन किया है। सभी सांसद बिहार में बढ़ाए गए आरक्षण को संविधान की 9 वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग कर रहे थे। नेताओं ने कहा कि बिहार में जाति गणना के बाद ठोस आंकड़ों के आधार पर जिस जाति की जितनी संख्या है, उसके मुताबिक उनका आरक्षण बढ़ा गया, लेकिन भाजपा नहीं चाहती कि बिहार के पिछड़े-दलितों को उसका वाजिब हिस्सा मिले। बिहार में कई विभागों में नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है। अगर आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल नहीं किया गया, तो इन वर्ग के अभ्यर्थियों को नुकसान होगा। मालूम हो कि बिहार सरकार ने बिहार में आरक्षण की सीमा को 50 प्रतिशत से बढ़ा कर 65 प्रतिशत कर दिया, जिसे हाईकोर्ट ने रोक लगा दिया। राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट गई, लेकिन उच्चतम न्यायालय ने भी हाईकोर्ट के आदेश को रोका नहीं।
राजद सांसद संजय यादव ने खेल बजट पर उठाया बड़ा सवाल
इंडिया गठबंधन के सांसद मनोज झा, संजय यादव, अभय कुशवाहा, मीसा भारती, सुधाकर सिंह, राजा राम सिंह, सुदामा प्रसाद तथा अन्य सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया। राजद ने एक बयान में भाजपा को आरक्षण विरोधी कहा। आरोप लगाया कि वह नहीं चाहती कि पिछड़ों-दलितों को न्याय मिले।